इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 18 का बिगुल बज गया है, इसकी शुरुआत ईडन गार्डन्स पर एक भव्य उद्घाटन समारोह के साथ हुई। इस समारोह का आरंभ बॉलीवुड किंग शाहरुख़ खान की स्पीच से शुरू हुआ। इसके बाद श्रेया घोषाल, दिशा पटानी और करन औजला की धमाकेदार परफॉरमेंस हुई।आईपीएल उद्घाटन समारोह का समापन भी शाहरुख़ खान ने ही किया।उनके साथ विराट कोहली और रिंकू सिंह ने स्टेज साझा किया।शाहरुख़ खान ने कोहली को अपने गाने ‘झूमे जो पठान’ पर भी नचाया। यहां आप सेरेमनी की सारी परफॉरमेंस की वीडियो देख सकते हो।
आईपीएल उद्घाटन समारोह 6 बजे शुरू हुआ।शाहरुख़ खान ने अपने मशहूर डायलॉग (पार्टी पठान के घर पर रखोगे तो..) से समारोह शुरू किया।इसके बाद पहली परफॉरमेंस बॉलीवुड सिंगर श्रेया घोषाल ने दी। इसके बाद दिशा पटानी ने बॉलीवुड गानों पर धमाकेदार परफॉरमेंस दी। अंत में पंजाबी सिंगर करन औजला ने अपने सुपरहिट गानों से सभी का मनोरंजन किया।
आईपीएल का पहला मैच ईडन गार्डन्स स्टेडियम पर कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा है। ईडन गार्डन्स पर ही आईपीएल 2025 का फाइनल मैच खेला जाएगा, जो 25 मई को होगा। करीब 2 महीनों तक अब क्रिकेट फैंस को एक से बढ़कर एक रोमांचक मैच देखने को मिलेंगे।