बीरेंद्र कुमार झा
पाकिस्तान की तरफ से आए आतंकियों ने एक बार फिर से भारत में घुसपैठ करने की कोशिश की, लेकिन इस बार भारतीय सुरक्षा बलों ने अपने शौर्य और प्रक्रम से से उनके सारे प्रयासों को नाकाम कर दिया, यहां तक की सुरक्षा बलों की इस जबाबी कारवाई में एक आतंकी भी मारा गया जिसे बाद में उनके बच्चे हुए तीन आतंकी घसीटते हुए किसी प्रकार से सीमा के अंदर ले गए।
सेना ने दी जानकारी
भारतीय सेवा की व्हाइट नाइट कोर ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि कोर अखनूर के आईबी सेक्टर में पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा घुसपैठ की एक नाककामयाब कोशिश की गई। 22 / 23 दिसंबर की रात को अपने निगरानी उपकरणों के माध्यम से इस क्षेत्र में चार आतंकवादियों की संदिग्ध गतिविधियां देखी गई।इसके बाद प्रभावी ढंग से गोलीबारी की गई जिसमें एक आतंकवादी की मौत हो गई।आतंकियों को एक शव को अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पार घसीट कर ले जाते हुए भी देखा गया।
पूंछ में मिले तीन शव
वहीं जम्मू कश्मीर के पूछ में जहां गुरुवार को मुठभेड़ हुई थी,वहां पर तीन लोगों के शव संदिग्ध हालत में मिले हैं।पूछ के डिप्टी कमिश्नर चौधरी मोहम्मद यासीन और एसएसपी विनय कुमार मौके पर पहुंच चुके हैं।जम्मू डिवीजन के कमिश्नर रमेश कुमार भी घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।इस बीच राजौरी और पूछ में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।