न्यूज़ डेस्क
भारत और पाकिस्तान के बीच काफी समय से तनाव चल रहा है और इस तनाव का एक कारण कश्मीर मुद्दा भी है। पाकिस्तान समय-समय पर कश्मीर का राग अलापता रहता है।यूएन प्लेटफॉर्म पर भी पाकिस्तान कश्मीर मुद्दा ही उठाता रहता है, भले ही चर्चा का विषय कुछ और ही क्यों न हो।
पाकिस्तान को इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर भारत पर निशाना साधने के लिए कश्मीर मुद्दा उठाने का बहाना चाहिए। एक बार फिर पाकिस्तान ने ऐसा ही किया, लेकिन उसे ऐसा करने पर भारत ने करारा जवाब दिया।
कश्मीर मुद्दे पर हाल ही में भारत ने यूएनजीसी में पाकिस्तान पर पलटवार कर दिया है। मंगलवार को पाकिस्तान के प्रतिनिधि मंडल के यूएनजीसी डिबेट में कश्मीर मुद्दा उठाने पर यूएन में भारत के स्थायी मिशन में मंत्री प्रतीक माथुर ने बिना पाकिस्तान का नाम लिए करारा जवाब दिया है।
माथुर ने जवाब देते हुए कहा, “आज कुछ देर पहले एक प्रतिनिधिमंडल (पाकिस्तान के प्रतिनिधिमंडल) ने इस मंच का दुरुपयोग करते हुए निराधार और कपटपूर्ण बयानबाजी की, जो कोई हैरानी की बात नहीं है। मैं इस प्रतिष्ठित संस्था का बहुमूल्य समय बचाने के लिए इन निराधार और कपटपूर्ण टिप्पणियों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दूंगा।”