टी20 एशिया कप 2025 के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है।टूर्नामेंट का आयोजन इस साल सितंबर महीने में दुबई में किया जाएगा।भारतीय टीम के मुकाबले भी यहीं खेले जाएंगे। टूर्नामेंट से पहले इस महीने के अंत तक टीम इंडिया की स्क्वॉड का ऐलान यू कर दिया जाएगा।लेकिन टीम चयन इस बार आसान नहीं होने वाला है, क्योंकि एक ही स्थान के लिए कई दावेदार मैदान में हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि ओपनिंग स्लॉट के लिए टक्कर जबरदस्त है, जिसमें चार से पांच खिलाड़ी अपनी दावेदारी पेश कर चुके हैं।
इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिससे चयन प्रक्रिया और भी चुनौतीपूर्ण बन गई है। पिछली कुछ सीरीज के प्रदर्शन, हालिया फॉर्म और खिलाड़ियों की फिटनेस को ध्यान में रखते हुए सिलेक्टर्स को माथापच्ची करनी पड़ेगी।हालांकि यह लगभग तय है कि इस बार भी टीम की कमान सूर्यकुमार यादव ही संभालेंगे, जो इस समय भारत की टी20 टीम के नियमित कप्तान हैं।लेकिन 15 सदस्यीय फाइनल टीम में किन-किन खिलाड़ियों को जगह दी जाएगी, इस पर सबकी नजर टिकी है।
ओपनिंग स्लॉट बना सबसे बड़ा सिरदर्द
टीम इंडिया ने अपनी पिछली टी20 सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर खेली थी, जिसमें ओपनिंग की जिम्मेदारी संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा को सौंपी गई थी। इस जोड़ी ने कुछ हद तक उम्मीदों पर खरा उतरते हुए अच्छी शुरुआत दी थी, लेकिन अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या यही जोड़ी एशिया कप में भी टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाजी करेगी?
इस सवाल के पीछे वजह है शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल का हालिया शानदार प्रदर्शन।इन दोनों युवा खिलाड़ियों ने इंग्लैंड दौरे पर जबरदस्त बल्लेबाजी की है।खासतौर पर यशस्वी जायसवाल ने बतौर ओपनर जमकर रन बनाए हैं। शुभमन गिल ने भले ही मिडिल ऑर्डर में खेला हो, लेकिन उनकी बल्लेबाजी फॉर्म को नजरअंदाज करना आसान नहीं है।
इन्हीं विकल्पों के बीच एक और नाम है ऋतुराज गायकवाड का जो आईपीएल में अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी से पहचान बनाने वाले खिलाड़ी है।ऋतुराज को लंबे समय से टीम इंडिया में लगातार मौके नहीं मिल पा रहे हैं।जबकि उनका प्रदर्शन घरेलू और लीग क्रिकेट में शानदार रहा है।ऐसे में सेलेक्टर्स के लिए यह तय कर पाना आसान नहीं होगा कि ओपनिंग स्लॉट के लिए किसे प्राथमिकता दी जाए।
अगर देखा जाए तो अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड ये पांच खिलाड़ी ओपनिंग के लिए अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं। ऐसे में दो स्लॉट के लिए पांच विकल्पों में से सही कॉम्बिनेशन चुनना सिलेक्टर्स के लिए बड़ी चुनौती है।