Homeखेलभारत-इंग्लैंड चौथा टेस्ट मैच, इंग्लैंड बड़ी बढ़त की ओर, चोटिल ही खेलेंगे...

भारत-इंग्लैंड चौथा टेस्ट मैच, इंग्लैंड बड़ी बढ़त की ओर, चोटिल ही खेलेंगे पंत

Published on

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। पिछले तीन मैचों में से भारत को केवल एक मुकाबले में जीत मिली है और दो में हार का सामना करना पड़ा है। इंग्लैंड पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है। भारत ने पहली पारी में 358 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड फर्स्ट इनिंग में 4 विकेट के नुकसान पर 400 से ज्यादा रन बना चुकी है।

इंग्लैंड के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों पर हावी पड़ते नजर आ रहे हैं। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों के बीच 166 रनों की पार्टनरशिप हुई थी, तब रवींद्र जडेजा ने भारत को पहली सफलता दिलाई।वहीं दूसरा विकेट 197 के स्कोर पर अंशुल कंबोज ने चटकाया।जैक क्रॉली 84 और बेन डकेट 94 रन बनाकर आउट हुए.

लंच के बाद इंग्लैंड टीम वाशिंगटन सुंदर के मायाजाल में तब बुरी तरह फंसती नजर आई जबकि वाशिंगटन सुंदर ने महज 13 गेंद के भीतर ऑली पोप और हैरी ब्रूक का विकेट चटका दिया । ब्रूक सिर्फ 3 रन बनाकर स्टंप आउट हो गए।

वाशिंगटन सुंदर के बेहतरीन गंदे बाजी को देखते हुए कुछ पल के लिए तो भारत के पक्ष में उम्मीद की कारण दिखने लगी लेकिन फिर बात वही डाक के तीन पात वाली हो गई।इंग्लैंड की टीम ने अपनी स्थिति सुधारी और भारत के 358 रनों के जवाब की टीम 98 वें ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 414 के स्कोर पर पहुंच गई । जो रूट ने इस मैच में सेंचुरी मारने में भी सफलता प्राप्त की है।

इंग्लैंड के पास अभी भी काफी लंबा बल्लेबाजी ऑर्डर है।भारत को अगर ये मैच जीतना है तो जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा समेत तमाम खिलाड़ियों को इंग्लैंड को चारों खाने चित्त करना होगा।

पहली पारी में अगर इंग्लैंड एक बड़ी बढ़त लेने में भारत से कामयाब हो जाती है तो फिर भारत के लिए इस टेस्ट मैच को अपने पक्ष में कर पाना थोड़ा कठिन हो जाएगा कठिन इसलिए हो जाएगा क्योंकि ऋषभ पंत घायल चल रहे हैं ऐसे में अगर वह खेलते हैं तो पूरे लाइफ में नहीं खेल पाएंगे और नहीं खेलते हैं तो भारत को 10 खिलाड़ियों से ही खिलाड़ियों के बल पर ही बैटिंग करनी होगी क्योंकि यदि किसी खिलाड़ी को सिर में चोट लगती है और वह खेल जारी रखने में असमर्थ है, तो टीम को एक सब्स्टिट्यूट खिलाड़ी मिलता है जो बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण कर सकता है।लेकिन पंत की स्थिति अलग है।ऋषभ पंत को पैर में चोट लगी है, इसलिए उन्हें कन्कशन सब्स्टिट्यूट नहीं मिलेगा।

चोटिल होने को लेकर ICC नियम की बात करें तो आईसीसी के नियमों के अनुसार, सब्स्टिट्यूट खिलाड़ी केवल क्षेत्ररक्षण कर सकता है, बल्लेबाजी या गेंदबाजी नहीं कर सकता है।
इसका मतलब है कि यदि ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए नहीं आ पाते हैं, तो भारत को 10 खिलाड़ियों के साथ ही बल्लेबाजी करनी होगी।

Latest articles

बिहार में विशेष मतदाता पुनरीक्षण की प्रक्रिया और उससे उसके सवाल

बिहार में चल रही मतदाता विशेष पुनरीक्षण संशोधन की बात करें तो चुनाव आयोग...

भारत हमेशा ‘फर्स्ट रिस्पांडर’ बन कर साथ खड़ा रहा’,मुइज्जू से बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मालदीव दौरे के दौरान दोनों देशों के गहरे संबंधों को...

काउंटडाउन शुरू, सलमान खान के ‘बिग बॉस 19’ की नए लोगो के साथ धमाकेदार एंट्री

टीवी का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ एक बार फिर सुर्खियों में...

ब्रिटेन की धरती से पीएम मोदी की 5 बड़ी बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिटेन दौरे पर हैं। गुरुवार को उन्होंने ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर...

More like this

बिहार में विशेष मतदाता पुनरीक्षण की प्रक्रिया और उससे उसके सवाल

बिहार में चल रही मतदाता विशेष पुनरीक्षण संशोधन की बात करें तो चुनाव आयोग...

भारत हमेशा ‘फर्स्ट रिस्पांडर’ बन कर साथ खड़ा रहा’,मुइज्जू से बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मालदीव दौरे के दौरान दोनों देशों के गहरे संबंधों को...

काउंटडाउन शुरू, सलमान खान के ‘बिग बॉस 19’ की नए लोगो के साथ धमाकेदार एंट्री

टीवी का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ एक बार फिर सुर्खियों में...