Homeदेशछह राज्यों की 7 सीटों पर उपचुनाव, I.N.D.I.A.गठबंधन के लिए पहली 'अग्नि...

छह राज्यों की 7 सीटों पर उपचुनाव, I.N.D.I.A.गठबंधन के लिए पहली ‘अग्नि परीक्षा’

Published on

विकास कुमार
छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव से लोगों के मूड का पता चलेगा। छह राज्यों में होने वाले उपचुनाव को लोकसभा चुनाव से पहले बेहद खास माना जा रहा है। बंगाल की धूपगुड़ी, त्रिपुरा की धनपुर व बाक्सानगर, केरल की पुडुपल्ली, झारखंड की डुमरी, उत्तराखंड की बागेश्वर और उत्तर प्रदेश की घोसी सीट पर उपचुनाव हुए हैं। यानी भारत के अलग अलग हिस्से में उपचुनाव हो रहा है,इससे भारत के अलग अलग हिस्से में जनता का मिजाज पता चलेगा।

पश्चिम बंगाल की धुपगुड़ी सीट के बारे में सबसे पहले बात करते हैं,धुपगुड़ी सीट पर कांग्रेस और लेफ्ट का गठबंधन है। टीएमसी और बीजेपी ने भी अपना उम्मीदवार उतारा है। हालांकि कांग्रेस ने नहीं बल्कि लेफ्ट ने उम्मीदवार खड़ा किया है। हैरानी की बात ये है कि इंडिया गठबंधन की पार्टियां बंगाल में एक दूसरे के खिलाफ लड़ रही हैं। इससे इंडिया गठबंधन की एकता पर सवाल खड़ा हो रहा है।

वहीं उत्तर प्रदेश के घोसी सीट पर बीजेपी कैंडिडेट दारा सिंह चौहान और सपा कैंडिडेट सुधाकर सिंह के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। यहां बीएसपी ने कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है,लेकिन कांग्रेस ने सपा कैंडिडेट सुधाकर सिंह को समर्थन दिया है।

वहीं केरल में पुथुप्पल्ली सीट पर होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस और वाम दल की भिड़ंत हुई है। ताज्जुब की बात है कि यहां भी इंडिया गठबंधन की पार्टी एक दूसरे के खिलाफ लड़ रही है।कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ ने पूर्व सीएम की मृत्यु के बाद सहानुभूति लहर का लाभ उठाने के लिए चांडी के बेटे चांडी ओमन को मैदान में उतारा है।

वहीं त्रिपुरा के धनपुर और बॉक्सानगर विधानसभा सीटों पर भी मतदान हुआ है,दोनों सीटों पर ‘इंडिया’ गठबंधन और बीजेपी के उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है। बॉक्सानगर निर्वाचन क्षेत्र में बीजेपी के तफज्जुल हुसैन, सीपीआई (एम) के मिजान हुसैन को टक्कर देंगे। मुस्लिम बहुल बॉक्सानगर अभी भी वामपंथी पार्टी का गढ़ माना जाता है। वहीं, धनपुर में बीजेपी की बिंदू देवनाथ और सीपीआई (एम) के कौशिक देवनाथ के बीच सीधी लड़ाई है।

वहीं झारखंड के डुमरी में एनडीए और इंडिया अलायंस के बीच सीधा मुकाबला है। डुमरी में इंडिया अलायंस कैंडिडेट बेबी देवी का सीधा मुकाबला एनडीए कैंडिडेट यशोदा देवी से है। यह सीट जेएमएम विधायक जगरनाथ महतो की मृत्यु के बाद खाली हो गई थी। जगरनाथ महतो के अचानक निधन होने से सहानुभूति लहर का फायदा इंडिया अलायंस को होने की उम्मीद जताई जा रही है।

उत्तराखंड में बागेश्वर सीट पर बीजेपी और कांग्रेस में सीधी टक्कर है। बीजेपी ने सीट बरकरार रखने के लिए पार्वती दास को मैदान में उतारा है। इस सीट से उनके पति चंदन दास 2007 से लगातार चार चुनाव जीते थे। यह सीट उनकी मौत के बाद खाली हुई थी।

राजनीति के जानकार इस उपचुनाव को इंडिया गठबंधन के लिए एक अग्निपरीक्षा की तरह देख रहे हैं। उनका मानना है कि ये उपचुनाव लोकसभा चुनाव से ठीक पहले काफी हद तक ये साबित कर सकते हैं कि देश में इंडिया गठबंधन को जनता आने वाले समय में एनडीए की तुलना में कितना स्वीकार कर सकती है।

Latest articles

केरल में बीजेपी का कमाल! खत्म हुआ 40 साल का बनवास, वीवी राजेश बने तिरुअनंतपुरम के मेयर

केरल में बीजेपी ने इतिहास रच दिया है।करीब चार दशकों के एलडीएफ शासन को...

नजरअंदाज हो सकता,भारत ने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा पर जताई चिंता

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ लगातार हो रही हिंसा को लेकर भारत ने गहरी...

सिम कार्ड हैक कर पहुंचते हैं आपके बैंक अकाउंट तक,जान लें इसे लॉक करने का तरीका

क्या आपको कभी डर लगा है कि कोई आपका मोबाइल नंबर चुरा कर आपके...

सर्दियों में गलती से भी मत कर देना ये गलतियां, वरना खराब हो जाएगी किडनी की हेल्थ

सर्दियों के मौसम में कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी बढ़ जाती हैं। खासकर किडनी...

More like this

केरल में बीजेपी का कमाल! खत्म हुआ 40 साल का बनवास, वीवी राजेश बने तिरुअनंतपुरम के मेयर

केरल में बीजेपी ने इतिहास रच दिया है।करीब चार दशकों के एलडीएफ शासन को...

नजरअंदाज हो सकता,भारत ने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा पर जताई चिंता

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ लगातार हो रही हिंसा को लेकर भारत ने गहरी...

सिम कार्ड हैक कर पहुंचते हैं आपके बैंक अकाउंट तक,जान लें इसे लॉक करने का तरीका

क्या आपको कभी डर लगा है कि कोई आपका मोबाइल नंबर चुरा कर आपके...