Homeदेशइंडिया गठबंधन कोऑर्डिनेशन  कमिटी की बैठक आज ,सीट शेयरिंग और चुनावी अभियान पर...

इंडिया गठबंधन कोऑर्डिनेशन  कमिटी की बैठक आज ,सीट शेयरिंग और चुनावी अभियान पर होगी चर्चा !

Published on


न्यूज़ डेस्क

 इंडिया गठबंधन समनव्य संती की आज पहली बैठक होने जा रही है। यह बैठक एनसीपी प्रमुख शरद पवार के ढीली आवास पर बुलाई गई है। इस बैठक में कमिटी के सभी 14 सदस्य हिस्सा ले सकते हैं। हालांकि ललन सिंह के नहीं आने की भी बात कहि जा रही है। उधर पटना में जदयू और राजद के बीच भी पिछले दो दिनों से सीट शेयरिंग की चर्चा होने की कब्र मिल रही है। बिहार की सत्तारूढ़ दोनों पार्टियां राजद और जदयू ने अपने संगठन को मजबूत करने की तैयारी शुरू कर दी है। पिछले दो दिनों में इन पार्टियों के नेताओं ने अपने संगठन को और मजबूत करने और बूथ स्तर पर मजबूती दर्ज करने की पहल भी की है।              
    समन्वय समिति में अलग-अलग विपक्षी दलों से 14 नेता शामिल हैं। समिति की बैठक शाम के समय एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आवास पर होगी। सूत्रों ने बताया कि कई विपक्षी दलों के नेताओं ने सीट-बंटवारे का फॉर्मूला जल्द तैयार करने की मांग की है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि लोकसभा सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों के खिलाफ विपक्ष की ओर से एक संयुक्त उम्मीदवार खड़ा किया जाए। 
                   कई नेताओं का मानना है कि पार्टियों को इस तरह का फॉर्मूला अमल में लाने के लिए अपने इगो को, अपने स्वार्थों को छोड़ना होगा। सीट शेयरिंग के लिए मानदंड क्या होगा, इसके लिए फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया गया है, माना जा रहा है कि हाल के चुनाव नतीजों को देखते हुए किसी सीट पर पार्टियों के प्रदर्शन पर गौर किया जाएगा।  एक सूत्र ने कहा कि सीट बंटवारे के मुद्दे पर विचार किया जाएगा, भले ही इस बैठक में उसे फाइनल न किया जाए। सूत्रों के मुताबिक, विपक्षी नेता बीजेपी से मुकाबला करने के लिए चुनाव अभियान का व्यापक खर्च भी उठाएंगे। 
                     बैठक से पहले समन्वय समिति के सदस्य और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने कहा कि लोगों तक पहुंचने, साझा रैलियों का प्लान बनाने और घर-घर अभियान चलाने जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी, जो हर राज्य के लिए अलग-अलग होगा। राघव चड्ढा ने यह भी कहा कि इस गठबंधन को सफल बनाने के लिए इसमें शामिल प्रत्येक राजनीतिक दल को तीन चीजों का त्याग करना होगा- महत्वाकांक्षा, मतभेद और मनभेद। 
                  ‘इंडिया’ गठबंधन की समन्वय समिति, जिसे चुनाव रणनीति समिति भी कहा जा रहा है, इसके सदस्यों में कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल, डीएमके नेता टीआर बालू, जेएमएम नेता हेमंत सोरेन, शिवसेना-यूबीटी नेता संजय राउत, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, ‘AAP’ नेता राघव चड्ढा, समाजवादी पार्टी के नेता जावेद अली खान, जेडीयू नेता ललन सिंह, सीपीआई नेता डी राजा, नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला, पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती, टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी और सीपीआई-एम से एक सदस्य शामिल है। 
                    टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी को प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार  को ही पूछताछ के लिए बुलाया है, इसलिए वह बैठक में शामिल नहीं हो सकेंगे, वहीं, जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह खराब स्वास्थ्य के कारण बैठक में शामिल नहीं होंगे, उनकी जगह जेडीयू नेता और बिहार के मंत्री संजय कुमार झा बैठक में शामिल होंगे। सीपीआई-एम ने अभी तक इस समिति के सदस्य के रूप में अपने किसी नेता को नामित नहीं किया है और वह बैठक में भी उपस्थित नहीं रहेगी। सूत्रों के मुताबिक सीपीआई-एम के पोलित ब्यूरो की 16-17 सितंबर को होने वाली बैठक में गठबंधन में अपने सदस्य को लेकर पार्टी फैसला लेगी।    
     बता दें कि विपक्षी गठबंधन की जून में पटना में हुई पहली बैठक में फैसला लिया गया था कि प्रत्येक सीट से सबसे मजबूत उम्मीदवार उतारा जाएगा। वहीं, मुंबई में हुई गठबंधन की तीसरी बैठक के बाद 1 सितंबर को जारी प्रस्ताव में कहा गया था कि जहां तक संभव होगा पार्टियां साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगी और विभिन्न राज्यों में सीटों के बंटवारे की व्यवस्था जल्द से जल्द की जाएगी। 
               विपक्षी नेताओं के मुताबिक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और बिहार जैसे राज्यों का मामला सुलझा लिया गया है जबकि दिल्ली, पंजाब और पश्चिम बंगाल जैसे अन्य राज्य के चुनौतीपूर्ण होने की संभावना है। 

Latest articles

विधानसभा चुनाव के लिए EC ने नियुक्त किए आब्जर्वर,470 अफसर रखेंगे पार्टियों पर नजर

चुनाव आयोग (ईसीआई) ने रविवार को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव और देश भर में...

 तमिलनाडु भगदड़ में मृतकों की संख्या बढ़कर 40 हुई,पीएम ने मुआवजे की घोषणा की

तमिलनाडु के करूर में टीवीके प्रमुख और अभिनेता विजय की रैली के दौरान मची...

अब बच्चों का आधार कार्ड घर बैठे बनवाएं, जानें ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया

भारत में आधार कार्ड पहचान और पते का सबसे अहम दस्तावेज बन चुका है।अब...

मर्दों में लंबे समय से बना हुआ है कमर दर्द, कैंसर हो सकता है

कमर दर्द आजकल एक आम समस्या बन चुकी है।ऑफिस में घंटों बैठना, गलत तरीके...

More like this

विधानसभा चुनाव के लिए EC ने नियुक्त किए आब्जर्वर,470 अफसर रखेंगे पार्टियों पर नजर

चुनाव आयोग (ईसीआई) ने रविवार को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव और देश भर में...

 तमिलनाडु भगदड़ में मृतकों की संख्या बढ़कर 40 हुई,पीएम ने मुआवजे की घोषणा की

तमिलनाडु के करूर में टीवीके प्रमुख और अभिनेता विजय की रैली के दौरान मची...

अब बच्चों का आधार कार्ड घर बैठे बनवाएं, जानें ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया

भारत में आधार कार्ड पहचान और पते का सबसे अहम दस्तावेज बन चुका है।अब...