Homeदेशगाजा में लगातार बमबारी के बीच इसराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने घुमाया...

गाजा में लगातार बमबारी के बीच इसराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने घुमाया पीएम मोदी को फोन

Published on

 

बीरेंद्र कुमार झा
इजरायल के युद्धक विमान ने युद्ध के चौथे दिन मंगलवार को गाजा सिटी पर लगातार बमबारी की। यह इलाका आतंकवादी संगठन हमास द्वारा संचालित सरकार का केंद्र है। इस बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के खिलाफ जवाबी हमले के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन घुमाया और मौजूदा स्थिति के संबंध में जानकारी दी। पीएम मोदी ने इजराइल के प्रधानमंत्री नेतान्याहू से कहा कि भारत आतंकवाद के सभी स्वरूपों की पुरजोर और कड़ी निंदा करता है।

पीएम मोदी ने कहा भारत इस मामले में इजराइल के साथ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि मैं प्रधानमंत्री नेत्यानहु के फोन कॉल के लिए और मौजूदा हालात पर जानकारी देने के लिए उन्हें शुक्रिया अदा करता हूं।भारत की जनता इस मुश्किल घड़ी में मजबूती से इजरायल के साथ खड़ी है। भारत आतंकवाद के सभी स्वरूपों की पुरजोर और कड़ी निंदा करता है। गौरतलब है कि हमास के द्वारा शनिवार को इसराइल पर किए गए।हमला के बाद इजरायल के युद्धक विमान गांजा पर निशाना साथ रहे हैं।

आतंकियों कई पीढ़ी पीढ़ी को सुनाई देगी गूंज

इधर इजरायल के युद्धक विमान ने युद्ध के चौथे दिन मंगलवार सुबह गाजा सिटी में लगातार बमबारी की, जो आतंकवादी संगठन हमास द्वारा संचालित सरकार का केंद्र है। यह कारवाई तब की गई, जब इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस्लामिक आतंकवादी समूह से ऐसा बदला लेने का संकल्प लिया है, जिसकी गूंज कई पीढियां तक सुनाई देगी। पिछले 4 दिन से जारी इस युद्ध में कम से कम 1600 लोगों की मौत हो चुकी है। इजराइल की सड़कों पर कई दशकों में पहली बार ऐसा खून खराबा देखा जा रहा है और इसके जवाब में गाजा पट्टी में कई इलाके नेस्टतनाबूद कर दिए गए ।

हमास भी दे भड़काऊ बयान

गौरतलब है कि हमास ने यह कहकर इस तनाव और बढ़ा दिया है कि इजराइल अगर बिना पूर्व चेतावनी के नागरिकों को निशाना बनाकर हमला करता है ,तो वह बंधक बनाए गए इजरायलियों को मौत के घाट उतार देगा। इजरायली सेना ने देश के दक्षिणी हिस्से में ज्यादातर जगहों पर फिर से नियंत्रण कर लेने का दावा करते हुए कहा कि हमास के करीब 1500 आतंकवादियों के शव इजरायली क्षेत्र में पाए हैं।

इजराइल तेज कर सकता है आक्रमण

इसराइल ने कहा कि हमास और गाजा के अन्य आतंकवादी समूहों ने हमले के बाद उसके 150 से अधिक सैनिकों तथा नागरिकों को बंधक बना लिया है। इजराइल के 3 लाख अतिरिक्त सैनिकों सैनिकों को तैनात करने के बाद एक बड़ा सवाल खड़ा होता है कि क्या वह छोटे से भूमध्य सागरीय तटीय क्षेत्र गाजा में अब जमीनी आक्रमण शुरू करेगा। उसने आखिरी बार 2014 में जमीनी आक्रमण किया था।

इसराइल ने अपनी सीमा की तरफ
तरफ होने आक्रमण को रोकने के लिए गाजा सीमा पर टैंक और ड्रोन तैनात किए हैं। गाजा के पास के 12 शहरों हजारों नागरिकों को निकाला गया है ,गाजा पर लगाततार हो रहे हवाई हमले में बड़ी संख्या में इमारतें के जमीनदोज होने के कारण हजारों निवासी अपने घरों को छोड़कर चले गए हैं।इजरायल के रविवार को युद्ध की औपचारिक घोषणा करने के साथ ही हमास के खिलाफ अभियान चलाया था जिसे वह अब और तेज करने का संकेत दे रहा है ,जिससे घनी आबादी वाले गाजा पट्टी में व्यापक विनाश का खतरा पैदा हो गया है।

Latest articles

भारत का विरोध करने वाले से मिलकर बुरी तरह से घिरे राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की अमेरिकी यात्रा विवादों में घिरती नजर आ...

अर्थव्यवस्था, टैक्स कटौती, अप्रवासी नीति, गर्भपात कानून, जैसे मुद्दों पर ट्रंप और कमला हैरिस का डिबेट

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड...

शिमला में संजौली मस्जिद पर बवाल,

  शिमला में मस्जिद विवाद पर बड़ा प्रदर्शन हो रहा है।हिंदू संगठनों ने मस्जिद के...

साल बाद फिर से वापसी, कल्ट मूवी का सीक्वल बनने जा रहा है रियलिटी

सनम तेरी कसम के फैंस के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है।8 साल बाद इस...

More like this

भारत का विरोध करने वाले से मिलकर बुरी तरह से घिरे राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की अमेरिकी यात्रा विवादों में घिरती नजर आ...

अर्थव्यवस्था, टैक्स कटौती, अप्रवासी नीति, गर्भपात कानून, जैसे मुद्दों पर ट्रंप और कमला हैरिस का डिबेट

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड...

शिमला में संजौली मस्जिद पर बवाल,

  शिमला में मस्जिद विवाद पर बड़ा प्रदर्शन हो रहा है।हिंदू संगठनों ने मस्जिद के...