Homeदेशगाजा में लगातार बमबारी के बीच इसराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने घुमाया...

गाजा में लगातार बमबारी के बीच इसराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने घुमाया पीएम मोदी को फोन

Published on

 

बीरेंद्र कुमार झा
इजरायल के युद्धक विमान ने युद्ध के चौथे दिन मंगलवार को गाजा सिटी पर लगातार बमबारी की। यह इलाका आतंकवादी संगठन हमास द्वारा संचालित सरकार का केंद्र है। इस बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के खिलाफ जवाबी हमले के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन घुमाया और मौजूदा स्थिति के संबंध में जानकारी दी। पीएम मोदी ने इजराइल के प्रधानमंत्री नेतान्याहू से कहा कि भारत आतंकवाद के सभी स्वरूपों की पुरजोर और कड़ी निंदा करता है।

पीएम मोदी ने कहा भारत इस मामले में इजराइल के साथ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि मैं प्रधानमंत्री नेत्यानहु के फोन कॉल के लिए और मौजूदा हालात पर जानकारी देने के लिए उन्हें शुक्रिया अदा करता हूं।भारत की जनता इस मुश्किल घड़ी में मजबूती से इजरायल के साथ खड़ी है। भारत आतंकवाद के सभी स्वरूपों की पुरजोर और कड़ी निंदा करता है। गौरतलब है कि हमास के द्वारा शनिवार को इसराइल पर किए गए।हमला के बाद इजरायल के युद्धक विमान गांजा पर निशाना साथ रहे हैं।

आतंकियों कई पीढ़ी पीढ़ी को सुनाई देगी गूंज

इधर इजरायल के युद्धक विमान ने युद्ध के चौथे दिन मंगलवार सुबह गाजा सिटी में लगातार बमबारी की, जो आतंकवादी संगठन हमास द्वारा संचालित सरकार का केंद्र है। यह कारवाई तब की गई, जब इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस्लामिक आतंकवादी समूह से ऐसा बदला लेने का संकल्प लिया है, जिसकी गूंज कई पीढियां तक सुनाई देगी। पिछले 4 दिन से जारी इस युद्ध में कम से कम 1600 लोगों की मौत हो चुकी है। इजराइल की सड़कों पर कई दशकों में पहली बार ऐसा खून खराबा देखा जा रहा है और इसके जवाब में गाजा पट्टी में कई इलाके नेस्टतनाबूद कर दिए गए ।

हमास भी दे भड़काऊ बयान

गौरतलब है कि हमास ने यह कहकर इस तनाव और बढ़ा दिया है कि इजराइल अगर बिना पूर्व चेतावनी के नागरिकों को निशाना बनाकर हमला करता है ,तो वह बंधक बनाए गए इजरायलियों को मौत के घाट उतार देगा। इजरायली सेना ने देश के दक्षिणी हिस्से में ज्यादातर जगहों पर फिर से नियंत्रण कर लेने का दावा करते हुए कहा कि हमास के करीब 1500 आतंकवादियों के शव इजरायली क्षेत्र में पाए हैं।

इजराइल तेज कर सकता है आक्रमण

इसराइल ने कहा कि हमास और गाजा के अन्य आतंकवादी समूहों ने हमले के बाद उसके 150 से अधिक सैनिकों तथा नागरिकों को बंधक बना लिया है। इजराइल के 3 लाख अतिरिक्त सैनिकों सैनिकों को तैनात करने के बाद एक बड़ा सवाल खड़ा होता है कि क्या वह छोटे से भूमध्य सागरीय तटीय क्षेत्र गाजा में अब जमीनी आक्रमण शुरू करेगा। उसने आखिरी बार 2014 में जमीनी आक्रमण किया था।

इसराइल ने अपनी सीमा की तरफ
तरफ होने आक्रमण को रोकने के लिए गाजा सीमा पर टैंक और ड्रोन तैनात किए हैं। गाजा के पास के 12 शहरों हजारों नागरिकों को निकाला गया है ,गाजा पर लगाततार हो रहे हवाई हमले में बड़ी संख्या में इमारतें के जमीनदोज होने के कारण हजारों निवासी अपने घरों को छोड़कर चले गए हैं।इजरायल के रविवार को युद्ध की औपचारिक घोषणा करने के साथ ही हमास के खिलाफ अभियान चलाया था जिसे वह अब और तेज करने का संकेत दे रहा है ,जिससे घनी आबादी वाले गाजा पट्टी में व्यापक विनाश का खतरा पैदा हो गया है।

Latest articles

रेवंत रेड्डी के हाथ तेलंगाना की कमान ,सात को लेंगे सीएम की शपथ 

अखिलेश अखिल तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी होंगे। कांग्रेस शीर्ष कमान की मुहर रेवंत के...

चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद राहुल गांधी को वायनाड छोड़ने की नसीहत

बीरेंद्र कुमार झा राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद अब...

कांग्रेस की चालाकी पर भारी पड़े अखिलेश नीतीश और ममता

बीरेंद्र कुमार झा विपक्षी राजनीतिक दलों ने कई महीने पहले जोर-जोर से एक गठबंधन बनाया था और...

राजस्थान में सीएम की रेस में पांच चेहरे ,मोदी और शाह का पसंद कौन ?

अखिलेश अखिल राजस्थान में बीजेपी की जीत के बाद मुख्यमंत्री कौन होगा इसको लेकर हलचल...

More like this

रेवंत रेड्डी के हाथ तेलंगाना की कमान ,सात को लेंगे सीएम की शपथ 

अखिलेश अखिल तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी होंगे। कांग्रेस शीर्ष कमान की मुहर रेवंत के...

चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद राहुल गांधी को वायनाड छोड़ने की नसीहत

बीरेंद्र कुमार झा राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद अब...

कांग्रेस की चालाकी पर भारी पड़े अखिलेश नीतीश और ममता

बीरेंद्र कुमार झा विपक्षी राजनीतिक दलों ने कई महीने पहले जोर-जोर से एक गठबंधन बनाया था और...