Homeदेशमुजफ्फरपुर की सभा में पीएम मोदी ने जनता से पूछा कि डरपोक...

मुजफ्फरपुर की सभा में पीएम मोदी ने जनता से पूछा कि डरपोक पीएम क्या देश चला सकता है ?

Published on

अखिलेश अखिल
प्रधानमंत्री मोदी आज फिर से बिहार के दौरे पर थे। उनकी सभा मुजफ्फरपुर में आयोजित की गई। बड़ी भीड़ उमड़ी थी। पीएम मोदी भी पूरी तरह से तैयार थे। उन्होंने अपने अंदाज में जनता से कई सवाल भी किये। इंडिया गठबंधन पर हमला भी किये। उन्होंने विपक्षी नेताओं पर कटाक्ष भी किया। उन्होंने कहा कि जिन्हें रात के सपने में पाकिस्तान का परमाणु बम दिखता है उन्हें देश की जनता शासन चलाने की जिम्मेदारी नहीं दे सकती है।

मोदी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा,”आप अपने मुहल्ले में ढीला-ढाला पुलिसवाला पसंद करते हैं। ढीला- ढाला शिक्षक पसंद करते हैं। शिक्षक भी आपको मजबूत चाहिए। पुलिसवाला भी मजबूत चाहिए। तो फिर देश का प्रधानमंत्री मजबूत होना चाहिए या नहीं। डरपोक पीएम देश चला सकता है क्या ।”

प्रधानमंत्री ने आगे कहा,” आप कल्पना कर सकते हैं कि ये  लोग इतने डरे हुए हैं कि इनको रात में सपने में भी पाकिस्तान का परमाणु बम दिखाई देता है। अब ऐसी पार्टियां और ऐसे नेता जिनको रात में भी सोते-सोते पाकिस्तान का परमाणु बम दिखाई दे क्या ऐसे लोगों को देश दे सकते हैं। कांग्रेस नेताओं के, इंडी गठबंधन के नेताओं के कैसे-कैसे बयान आ रहे हैं। ये कहते हैं कि पाकिस्तान ने चूड़िया नहीं पहनी है। अरे भाई, पहना देंगे। उनको आटा भी चाहिए। उनके पास बिजली भी नहीं है। हमें मालूम नहीं था कि उनके पास चूड़ियां भी नहीं है।”

मोदी ने कहा कि कोई मुंबई हमले में पाकिस्तान को क्लीन चिट दे रहा। कोई सर्जिकल और एयर स्ट्राइक पर सवाल उठा रहा। लेफ्ट वाले तो भारत के परमाणु हथियारों को ही खत्म करना चाहते हैं। ऐसा लगता कि इंडी गठबंधन वालों ने भारत के खिलाफ ही किसी से सुपारी ले ली है। उन्होंने कहा कि ऐसे स्वार्थी लोग देश के हित में कड़े फैसले नहीं ले सकते। इनका कोई ठिकाना नहीं, ये भारत को मजबूत नहीं मजबूर बनाकर छोड़ेंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि ये देश का चुनाव है, ये हिंदुस्तान का भविष्य तय करने का चुनाव है। ये चुनाव देश का नेतृत्व चुनने का चुनाव है। कौन है, जिसके हाथों में हम देश की बागडोर दें, इसका निर्णय करने का चुनाव है । उन्होंने कहा कि देश अब कांग्रेस वाली कमजोर, डारपोक और अस्थिर सरकार बिल्कुल नहीं चाहता है।

मोदी ने कहा कि मुजफ्फरपुर और बिहार के लोगों ने दशकों तक नक्सलवाद का जख्म सहा है । पहले की सरकारों ने नक्सलवाद को पाला पोसा और उसको आपके खिलाफ इस्तेमाल भी किया। अपराध और नक्सलवाद के कारण बिहार में उद्योग, धंधे सब चौपट हो गए ।        

उन्होंने कहा कि जंगलराज की जिंदगी भयानक थी, डरावनी थी। राजद के जंगलराज ने बिहार को कई दशक पीछे धकेल दिया था । ये एनडीए की सरकार है, जो बिहार में कानून व्यवस्था को पटरी पर लाई हैं, अब नक्सलवाद प्रभावित जिले भी तेजी से कम हो रहे हैं । जंगलराज वाले चित हो रहे हैं और बिहार में भाजपा एनडीए की आंधी चल रही है ।

Latest articles

गोविंदा ने 18 करोड़ में ऑफर हुई इस हॉलीवुड फिल्म को ठुकराया

गोविंदा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं।पिछले दिनों उनके उनकी...

आईपीएल में शराबऔर तंबाकू के विज्ञापन पर केंद्र ने उठाया बड़ा कदम

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आईपीएल 2025 से पहले इंडियन प्रीमियर लीग को एक महत्वपूर्ण...

चुनाव से पहले JDU को लगा तगड़ा झटका, पार्टी के महासचिव RJD में शामिल

इस साल के आखिरी में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बिहार की सत्ता...

न्यूजीलैंड को हराकर भारत ने दूसरीबार जीती चैंपियंस ट्रॉफी

भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब...

More like this

गोविंदा ने 18 करोड़ में ऑफर हुई इस हॉलीवुड फिल्म को ठुकराया

गोविंदा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं।पिछले दिनों उनके उनकी...

आईपीएल में शराबऔर तंबाकू के विज्ञापन पर केंद्र ने उठाया बड़ा कदम

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आईपीएल 2025 से पहले इंडियन प्रीमियर लीग को एक महत्वपूर्ण...

चुनाव से पहले JDU को लगा तगड़ा झटका, पार्टी के महासचिव RJD में शामिल

इस साल के आखिरी में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बिहार की सत्ता...