न्यूज़ डेस्क
आज संसद में सनातन का मामला गूंज उठा। राज्य सभा में बीजेपी के संसद ने यह मामला उठाया और तमिलनाडु के मंत्री पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग के साथ ही उसे मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग भी कर दी। मामला राज्यसभा में गूंजता रहा। कोई समझ भी नहीं पा रहा था कि आखिर हो भी क्या रहा है।
बीजेपी के जीवीएल नरसिम्हा राव ने राज्यसभा में आज शून्यकाल के दौरान सनातन धर्म के उन्मूलन की धमकी देने और और इस पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के स्टालिन सरकार के एक मंत्री लगातार सनातन धर्म पर हमला कर रहे हैं और आपत्तिजनक बयान देते जा रहे हैं। इसके साथ ही लोगों को अपमानित भी कर रहे हैं। और कोई कुछ भी कह नहीं रहा है। उस मंत्री पर केस दर्ज कराने की जरूरत है साथ ही उसे मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की कार्रवाई भी होनी चाहिए।
बीजेपी सदस्य ने कहा कि यह एक एजेंडा है जिसे तमिलनाडु सरकार के मंत्री चला रहे हैं। भारतीय संविधान सभी को अपने-अपने धर्म का पालन करने का अधिकार देता है। तमिलनाडु सरकार के मंत्री सनातन धर्म का अपमान करके और उस पर आपत्तिजनक टिप्पणी करके संविधान का उल्लंघन कर रहे हैं। इन मंत्रियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जानी चाहिए और इन्हें पद से बर्खास्त कर देना चाहिए।
राव ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के दिशानिर्देशों के अनुसार मंत्रियों के बयान ‘हेट स्पीच’ की श्रेणी में हैं और इनसे सामाजिक ताने बाने को ध्वस्त हो रहा हैं। मंत्रियों के बयानों से भारत की सुरक्षा के लिए खतरा हो गया है।
उधर बीजेपी के सुशील कुमार मोदी ने कोचिंग संस्थानों में युवाओं की आत्महत्याओं की घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार को इस पर गंभीर चिंतन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए कड़ी परीक्षा ली जाती है जिससे युवाओं पर गहरा दबाव बनता है। उन्होंने कहा कि कोटा के कोचिंग संस्थानों में इस वर्ष 26 युवा आत्महत्या कर चुके हैं। सरकार को कोचिंग संस्थानों को नियंत्रित करना चाहिए और शीर्ष शिक्षण संस्थानों में प्रवेश परीक्षा सरल करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कई बार कोचिंग संस्थानों में औसत प्रतिभा के बच्चे प्रवेश लेते हैं और शिक्षण संस्थानों की प्रवेश परीक्षा का दबाव सहन नहीं कर पाने के कारण आत्महत्या कर लेते हैं।
उधर ,कांग्रेस के एल हनुमंतय्या ने महिलाओं और बच्चों में एनीमिया का मामला उठाया और सरकार से इस मामले में तत्काल ध्यान देने की मांग की।बीजेपी के अजय प्रताप सिंह ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में श्रीअन्न को बढ़ावा देने के लिए सरकार के सराहना की। उन्होंने कहा कि श्रीअन्न में शामिल अनाज पौष्टिकता से भरपूर है और इन्हें उगाने के लिए कम पानी की आवश्यकता होती है।

