न्यूज़ डेस्क
पाकिस्तान सरकार को आशंका है कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के घर में 30 से 40 खूंखार आतंकी छिपे हुए हैं और इमरान ने उन्हें पनाह दे रखी हैं। हालांकि खान बार -बार इसे नकारते रहे हैं। लेकिन अब स्थानीय पुलिस को खान के घर की तलाशी के वारंट मिल गए हैं। कहा जा रहा है कि इस वारंट के बाद बड़ी संख्या में पुलिस इमरान खान के घर की तलाशी लेगी और संभव है कि इमरान खान पर कई और तरह के दोष को भी मढ़ेगी। लेकिन सबसे बड़ी बात तो यह है कि अगर खान के घर में कोई आतंकी मिल जाता है तब क्या होगा ? अगर आतंकी मिल गया तो इमरान की मुश्किलें काफी बढ़ सकती है। कहा जा रहा है कि जिस तरह से लोग उनके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और इमरान के लोग जिस तरह से सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं ऐसे में पकिस्तान की हालत और भी खराब होगी और इमरान को फांसी भी हो सकती है।
इमरान को भले ही सुप्रीम कोर्ट से रिहाई का आदेश और इस्लामाबाद हाईकोर्ट से तोशखाना मामले में और अल कादिर ट्रस्ट मामले में कुछ राहत मिली हैं, पर इसके बावजूद पाकिस्तान सरकार और सेना का खुलेआम विरोध करने से इमरान पीछे नहीं हट रहे। इन सबसे इमरान को नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। हाल ही में पाकिस्तान में पंजाब राज्य की पुलिस ने एक ऐसा कदम उठाया है जिससे इमरान को और परेशानी हो सकती है।
दरअसल पंजाब सरकार ने दो दिन पहले ही दावा किया था कि इमरान के लाहौर में जमान पार्क स्थित इमरान के घर में 30-40 आतंकी छिपे हुए हैं। सरकार के अनुसार इमरान ने इन आतंकियों को अपने घर में शरण दी हुई है। ऐसे में सरकार ने इमरान को 24 घंटे का समय दिया था। इन 24 घंटों में इमरान को उनके घर में छिपे आतंकियों को पुलिस के हवाले करना था। इस पूरे मामले के चलते लोकल पुलिस ने इमरान के घर के साथ ही उस इलाके का भी घेराव कर लिया था। हालांकि इमरान ने यह साफ कह दिया था कि उन्होंने आतंकियों को शरण नहीं दी।
पर पंजाब सरकार ने दावा किया था कि उन्हें खुफिया एजेंसियों से इस बात की पुख्ता खबर मिली थी। इसी वजह से पुलिस इमरान के घर की तलाशी लेने के लिए वारंट चाहती थी जो उन्हें अब मिल गया है।


- Advertisement -