Homeदेशकल शनिवार को जदयू की दिल्ली में अहम बैठक ,कई अहम फैसले...

कल शनिवार को जदयू की दिल्ली में अहम बैठक ,कई अहम फैसले लिए जायेंगे !

Published on

अखिलेश अखिल
कल जदयू की बड़ी बैठक दिल्ली में होने जा रही है। जदयू एनडीए का हिस्सा है और मौजूदा सरकार में जदयू भागिदार भी है। लेकिन जिस तरह से दिल्ली में जदयू कार्यकारिणी की बैठक होने जा रही है और बिहार के सीएम आज ही दिल्ली पहुँच रहे हैं उससे साफ है कि जदयू के भीतर कोई बड़ा फैसला हो सकता है।

लोकसभा चुनाव के बाद होने वाली इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। माना जा रहा है कि इस बैठक में कई बड़े निर्णय लिए जा सकते हैं।जदयू के सूत्रों की मानें तो इस बैठक में अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा होगी और उसे लेकर कुछ बड़े निर्णय लिए जा सकते हैं।

हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन पर चर्चा की जाएगी। पिछले साल दिसंबर में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पदभार संभालने के बाद नीतीश कुमार ने कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए थे, जिसमें महागठबंधन से नाता तोड़ना और भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के समर्थन से बिहार में सरकार बनाना शामिल है।

जदयू के नेता और मंत्री मदन सहनी भी बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं। दिल्ली जाने के पहले उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, “पार्टी में बैठकें होती रहती हैं। यह बड़ी बैठक है, कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे। अभी नहीं कहा जा सकता कि क्या निर्णय लिए जाएंगे।”

इधर, जदयू के एक नेता की मानें तो बैठक में पार्टी को मजबूत करने के अलावा पार्टी के विस्तार समेत कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। लोकसभा चुनाव के बाद पैदा हुए हालात पर भी चर्चा की जाएगी। यह बैठक इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि नीतीश कुमार के नेतृत्व में जदयू अब 12 लोकसभा सांसदों के साथ केंद्र में एनडीए की अहम सहयोगी है। साथ ही पार्टी बिहार में लोकसभा की सीटों की संख्या में आई गिरावट पर भी चर्चा कर सकती है।

वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में जदयू 16 सीटें जीती थी। जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की इस बैठक में पार्टी के सभी विधायक, सांसद और प्रमुखों को आमंत्रित किया गया है।

कहा जा रहा है कि इस बैठक में जदयू अपनी आगे की रूपरेखा तय करेगी, साथ ही कई सियासी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी। इस बैठक की अध्यक्षता जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार करेंगे। सूत्र बताते हैं कि जेडीयू संगठन में कई उलटफेर हो सकते हैं।

Latest articles

खामेनेई मॉर्डन हिटलर, मिटा देंगे उनका अस्तित्व’, इजरायल के रक्षा मंत्री ने ईरान को चेताया

इजरायल और ईरान के बीच चल रहा युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा...

भारत के पास खुश होने का रहेगा पूरा मौका, नहीं दिखेंगे एंडरसन

शुभमन गिल की अगुआई वाले अपेक्षाकृत अनुभवहीन भारतीय बल्लेबाजी क्रम को जेम्स एंडरसन का...

संजय कपूर का हुआ अंतिम संस्कार, फूट-फूटकर रोए कियान-समायरा

करिश्मा कपूर के पूर्व पति और बिजनेसमैन संजय कपूर का 12 जून को लंदन...

कमरे में उमस को पांव पसारने नहीं देगा आपका AC, बस दबा दें रिमोट का ये बटन,

जून का महीना आधा खत्म होते ही मॉनसून की भी एंट्री हो गई है।...

More like this

खामेनेई मॉर्डन हिटलर, मिटा देंगे उनका अस्तित्व’, इजरायल के रक्षा मंत्री ने ईरान को चेताया

इजरायल और ईरान के बीच चल रहा युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा...

भारत के पास खुश होने का रहेगा पूरा मौका, नहीं दिखेंगे एंडरसन

शुभमन गिल की अगुआई वाले अपेक्षाकृत अनुभवहीन भारतीय बल्लेबाजी क्रम को जेम्स एंडरसन का...

संजय कपूर का हुआ अंतिम संस्कार, फूट-फूटकर रोए कियान-समायरा

करिश्मा कपूर के पूर्व पति और बिजनेसमैन संजय कपूर का 12 जून को लंदन...