Homeदेशकरम पूजा में करम डाल की पूजा और इसकी महत्ता

करम पूजा में करम डाल की पूजा और इसकी महत्ता

Published on

करम पर्व को ऊर्जा, बौद्धिकता, शांति, नकारात्मक शक्तियों को दूर कर सुख-समृद्धि लानेवाला और शुद्धता का प्रतीक माना जाता है।यह प्रकृति और संस्कृति का जीवन दर्शन है।करम पर्व शब्द कर्म (परिश्रम) और करम (भाग्य) को इंगित करता है।‘मनुष्य नियमित रूप से अच्छे कर्म करे और भाग्य भी उसका साथ दे, इसी कामना के साथ करम देवता की पूजा की जाती है। यह पर्व भाद्रपद शुक्ल पक्ष की एकादशी को मनाया जाता है।करम देवता की पूजा-अर्चना और प्रसाद ग्रहण के बाद रात भर करम देवता के चारों ओर घूम-घूम कर करमा नृत्य किया जाता है। महिलाएं गोल घेरे में शृंखला बनाकर नृत्य करती हैं और उनके मध्य में पुरुष गायक, वादक और नर्तक होते हैं.

सखुआ और करम दोनों ही आदिवासी समुदाय के लिए आराध्य वृक्ष हैं।सरहुल में शाल (सखुए) के वृक्ष की पूजा होती है, वहीं करम के अवसर पर करम डाल की पूजा की जाती है।आदिवासी समुदाय अपने आराध्यों को प्रकृति में ही देखता है। करम वृक्ष की पूजा के संबंध में डॉ हरि उरांव कहते हैं आदिवासी समुदाय मूलत प्रकृति पूजक है। उसके देवी-देवता प्रकृति में ही निहित हैं। करम डाल की पूजा भी इसलिए की जाती है कि करम डाल ईश्वर (प्रकृति) का प्रतीक रूप है।पूजा के दौरान करम कथा के दौरान करम वृक्ष का आह्वान किया जाता है।

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि के सहायक प्राध्यापक डॉ अभय सागर मिंज ने कहा कि करम का वृक्ष हमारे लिए काफी महत्व रखता है। माना जाता है कि यह भी पीपल की तरह ही ज्यादा समय तक ऑक्सीजन देता है।ऑक्सीजन प्राणवायु है और यह भी एक कारण है कि करम वृक्ष की पूजा की जाती है।पूजा की विधियों को देखें, तो उससे भी करम डाल की महिमा का पता चलता है। पूजा के दिन करम वृक्ष लाने के लिए पूरी श्रद्धा से युवा जाते हैं।करम की उस डाल पर जिसे पूजा के लिए लाना होता है, चावल की घुंडी से चिन्हित करते हैं
उसपर सिंदूर के तीन टीके लगाये जाते हैं।नये धागे को लपेटा जाता है। शाम में मांदर, ढोल के साथ युवा उस वृक्ष के पास गीत गाते जाते हैं।

करम की डालियों को काटने से पहले उसे प्रणाम करते हैं और फिर डाली को काटकर उसे सम्मान के साथ पूजा स्थल पर लाया जाता है। पूजा स्थल पर परिक्रमा के बाद डाल को जमीन पर स्थापित किया जाता है। पाहन या कथावाचक पूजा सामग्रियों के साथ पानी, कच्चा धागा, सिंदूर, धुवन और आग की जांच करते हैं और फिर पूजा शुरू होती है। पूजा समाप्त होने के बाद करम राजा को सम्मान के साथ विसर्जित कर दिया जाता है।

करम का पर्व आ गया है।यह पर्व न सिर्फ भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक है बल्कि यह भी सिखाता है कि कर्म के साथ धर्म भी जरूरी है। जीवन में दोनों ही चीजों का संतुलन बनाये रखना चाहिए।रांची विश्वविद्यालय और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने कहा कि अपनी संस्कृति को बचाये रखने और अगली पीढ़ी को हस्तांतरित करने में भी करम पर्व प्रासंगिक है।

कुछ अन्य छात्रों ने बताया कि करम पर्व अब कई देशों में मन रहा है ।यहां से लोगों के विदेश जाने के कारण
करम पर्व अब नेपाल और बांग्लादेश में भी मनाया जा रहा है। यह हमें बताता कि अपनी धरती को हरा-भरा बनाये रखना है, ताकि हमारा समाज स्वस्थ, खुशहाल बना रहे. करम प्रकृति से जुड़ा पर्व है। इसमें बहनें अपने भाई की लंबी उम्र एवं सुख-समृद्धि के लिए पूजा करती हैं।

Latest articles

खामेनेई मॉर्डन हिटलर, मिटा देंगे उनका अस्तित्व’, इजरायल के रक्षा मंत्री ने ईरान को चेताया

इजरायल और ईरान के बीच चल रहा युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा...

भारत के पास खुश होने का रहेगा पूरा मौका, नहीं दिखेंगे एंडरसन

शुभमन गिल की अगुआई वाले अपेक्षाकृत अनुभवहीन भारतीय बल्लेबाजी क्रम को जेम्स एंडरसन का...

संजय कपूर का हुआ अंतिम संस्कार, फूट-फूटकर रोए कियान-समायरा

करिश्मा कपूर के पूर्व पति और बिजनेसमैन संजय कपूर का 12 जून को लंदन...

कमरे में उमस को पांव पसारने नहीं देगा आपका AC, बस दबा दें रिमोट का ये बटन,

जून का महीना आधा खत्म होते ही मॉनसून की भी एंट्री हो गई है।...

More like this

खामेनेई मॉर्डन हिटलर, मिटा देंगे उनका अस्तित्व’, इजरायल के रक्षा मंत्री ने ईरान को चेताया

इजरायल और ईरान के बीच चल रहा युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा...

भारत के पास खुश होने का रहेगा पूरा मौका, नहीं दिखेंगे एंडरसन

शुभमन गिल की अगुआई वाले अपेक्षाकृत अनुभवहीन भारतीय बल्लेबाजी क्रम को जेम्स एंडरसन का...

संजय कपूर का हुआ अंतिम संस्कार, फूट-फूटकर रोए कियान-समायरा

करिश्मा कपूर के पूर्व पति और बिजनेसमैन संजय कपूर का 12 जून को लंदन...