Homeदेशकेरल में हुए धमाके में आईईडी का इस्तेमाल, एक की मौत 36...

केरल में हुए धमाके में आईईडी का इस्तेमाल, एक की मौत 36 से ज्यादा घायल

Published on

 

बीरेंद्र कुमार झा
केरल के पुलिस महानिदेशक शेख दरवेश साहब ने कहा कि एक ईसाई समुदाय के कन्वेंशन सेंटर में रविवार को हुआ धमाका आईईडी के कारण हुआ। धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा 36 अन्य लोग घायल हुए हो गए।राज्य पुलिस प्रमुख ने मीडिया से बातें करते हुए कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार विस्फोट आईईडी के कारण हुआ। उन्होंने कहा कि हम जांच कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि आज सुबह 9:40 पर कलामासेरी में जमराह इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में धमाका हुआ, जिसमें हमारी सूचना के अनुसार एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा 36 लोगों का उपचार किया जा रहा है।

विस्फोट को लेकर विरोधाभासी खबरें

बहरहाल विस्फोट की संख्या को लेकर विरोधाभासी खबरें हैं। राज्य के मंत्री वी वी वसावान और एंटनी राजू ने कहा कि दो धमाके हुए, जबकि एर्नाकुलम से कांग्रेस सांसद हैवी ईडन ने कहा कि कन्वेंशन सेंटर में मौजूद उनके एक मित्र के अनुसार वहां कई धमाके हुए। मंत्रियों ने कहा कि उन्हें बताया गया है है कि शुरुआती जांच के अनुसार दो ⁴धमाके हुए हैं। यह पूछे जाने पर 4र की क्या यह आतंकवादी हमला था इस पर डीजीपी ने कहा कि वह इस चरण में कुछ नहीं कर सकते हैं की पुलिस अधिकारी ने कहा कि जांच के बाद ही मैं जानकारी की पुष्टि कर सकता हूंऔर उसे भी पर इस दर्ज कर रहे हैं हम या पता लगाएंगे किसके पीछे कौन है और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे। उन्होंने तेलोगों से शांति बनाए रखने का अनुरोध किया और सोशल मीडिया पर उसकावे या गिरना4 वाले संदेश न फैलाने के लिए कहा दरवेश ने लोगों को आगाह किया कि सोशल मीडिया पर ऊकसावे या घृणा वाले संदेश न फैलाए जाएं । उन्होंने ऐसे संदेश फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने यह भी कहा कि विस्फोट स्थल का दौरा करने के बाद एक विशेष जांच दल गठित किया जाएगा। इस बीच बसावन और राजू ने मीडिया को बताया कि एनआईए समेत गई केंद्रीय एजेंसियां घटना स्थल पर मौजूद है ।उन्होंने यह भी कहा कि यह घटना घटना धार्मिक सभा की आखिरी दिन सुबह करीब 9:38 पर हुई।जिस वक्त यह विस्फोट हुआ उस समय वहां करीब 2300 लोग मौजूद थे।

यहोवा के साक्षी नामक धार्मिक सभा के कार्यक्रम में हुआ धमाका

राज्य के राजस्व मंत्री के राजन समेत अन्य मंत्रियों ने कहा कि जब धमाका हुआ ,तो लोग आंखें बंद करके प्रार्थना कर रहे थे। उन्होंने बताया कि धार्मिक सभा के लिए राज्य के विभिन्न हिस्सों से लोग वहां आए हुए थे। यह विस्फोट यहोवा के साक्षी नामक धार्मिक सभा के दौरान हुआ।इस ईसाई धार्मिक समूह की स्थापना अमेरिका में 19 वीं सताब्दी में हुई थी। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार विस्फोट में एक महिला की मौत हो गई और छत्तीस अन्य घायल हो गए।

 

Latest articles

नेतृत्व चुनने का मापदंड दोहरा तो नहीं?

देश में पिछले डेढ़ महीने से रेप के दो मामले गूंज रहे हैं। कलकत्ता...

क्या लक्ष्मण ने मारा मेघनाद को या की और था उसकी मृत्यु का जिम्मेवार

मां जगदंबा दुर्गा की पूजा आराधना करने के पश्चात प्रभु श्री राम ने बानरी...

लैंड फॉर जॉब मामले में लालू प्रसाद सहित अन्य को मिली जमानत

लैंड फॉर जॉब मामले में आज लालू परिवार की दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट...

भारत पहुंचते ही बदले मोहम्मद मुइज्जू के सुर, चीन को लेकर कह दी बड़ी बात

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू 4 दिवसीय राजकीय यात्रा पर रविवार को दिल्ली पहुंचे।...

More like this

नेतृत्व चुनने का मापदंड दोहरा तो नहीं?

देश में पिछले डेढ़ महीने से रेप के दो मामले गूंज रहे हैं। कलकत्ता...

क्या लक्ष्मण ने मारा मेघनाद को या की और था उसकी मृत्यु का जिम्मेवार

मां जगदंबा दुर्गा की पूजा आराधना करने के पश्चात प्रभु श्री राम ने बानरी...

लैंड फॉर जॉब मामले में लालू प्रसाद सहित अन्य को मिली जमानत

लैंड फॉर जॉब मामले में आज लालू परिवार की दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट...