लोकेश कनगराज के निर्देशन में बन रही मच अवेटेड फिल्म ‘कुली’ इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है।फिल्म में साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत लीड रोल निभा रहे हैं, जबकि नागार्जुन मुख्य विलेन के किरदार में नजर आएंगे।इसके अलावा आमिर खान का भी एक खास कैमियो इस फिल्म में होगा। हाल ही में एक इंटरव्यू में नागार्जुन ने फिल्म के अपने किरदार और आमिर खान के रोल को लेकर दिलचस्प बातें साझा कीं।
‘मिड-डे’ को दिए गए इंटरव्यू में नागार्जुन ने बताया कि फिल्म में उनके और आमिर खान के बीच कोई सीन नहीं है। उन्होंने कहा कि हम दोनो ममफिल्म के दो अलग-अलग अध्याय हैं।लेकिन मैंने आमिर का काम देखा है, जो बेहद शानदार है, ही आप उन्हें एक नए अवतार में देखेंगे।
नागार्जुन ने यह भी बताया कि वह फिल्म में मुख्य खलनायक साइमन की भूमिका में नजर आएंगे, जिनका आमना-सामना रजनीकांत से होगा। उन्होंने कहा कि मेरे पास रजनी सर के साथ कई एक्शन हैं। यह एक मजेदार और चुनौतीपूर्ण अनुभव था,क्योंकि यह अब तक किए गए काम से बिल्कुल अलग था।
अब जबकि, फिल्म में नागार्जुन और रजनीकांत के बीच जबरदस्त टकराव और एक्शन सीन होंगे, जो फिल्म का हाईप बढ़ा रहे हैं। हालांकि, नागार्जुन ने फिल्म की कहानी का ज्यादा खुलासा नहीं किया, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की कहानी सोने की तस्करी और माफिया नेटवर्क के इर्द-गिर्द घूमती है।यह साफ हो चुका है कि फिल्म लोकेश सिनेमैटिक यूनिवर्स (LCU) का हिस्सा नहीं होगी।
फिल्म की स्टारकास्ट और रिलीज डेट
‘कुली’ में रजनीकांत, नागार्जुन, और आमिर खान के अलावा उपेंद्र, श्रुति हासन, सत्यराज, सौबिन शाहिर, रेबा मोनिका जॉन, जूनियर एमजीआर, मोनिशा ब्लेसी और काली वेंकट जैसे दमदार कलाकार अहम भूमिकाओं में होंगे। फिल्म का निर्माण कलानिधि मारन की सन पिक्चर्स ने किया है और इसे 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।खास बात यह है कि यह फिल्म ‘वॉर 2’ से बॉक्स ऑफिस पर क्लैश करेगी।
