Homeदुनियाइजराइल पर हिजबुल्ला का अबतक का सबसे घातक हमला,नेतन्याहू हैंअमेरिका की यात्रा...

इजराइल पर हिजबुल्ला का अबतक का सबसे घातक हमला,नेतन्याहू हैंअमेरिका की यात्रा पर

Published on

इजराइल के नियंत्रण वाले इलाके ‘गोलन हाइट्स’ में शनिवार को घातक हमला किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक फुटबॉल मैदान पर हुए रॉकेट हमले में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई।मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं।यह हमला इजराइल और लेबनान के आतंकी ग्रुप हिजबुल्ला के बीच लड़ाई शुरू होने के बाद से इजराइल की उत्तरी सीमा पर किया गया सबसे घातक हमला है। इससे अब यहां जंग और भीषण होने की उम्मीद जताई जा रही है।

इस हमले के लिए इजराइल ने हिजबुल्ला को जिम्मेदार ठहराया है, लेकिन इस आतंकी ग्रुप ने इसमें अपनी किसी भी भूमिका से इनकार किया है।इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की ओर से चेतावनी दी गई है कि हिजबुल्ला को इस हमले की ऐसी भारी कीमत चुकानी होगी, जो उसने पहले कभी नहीं चुकाई है।हमले के बाद इजराइली सेना के मुख्य  प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने इसे सात अक्टूबर को हमास के हमले के बाद इजराइल के नागरिकों पर हुआ सबसे घातक हमला बताया है। हमास के हमले के बाद से गाजा में युद्ध जारी है।

रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने बताया कि ‘गोलन हाइट्स’ पर हुए हमले में 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 अन्य घायल हो गए हैं। इजराइल के विदेश मंत्री इजराइल काट्ज ने पत्रकारों से जानकारी शेयर करते हुए कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि हिजबुल्ला ने इस हमले से सभी हदें पार दी हैं।हमारे ओर से आगे जो रिएक्शन आएगा उससे सारी बातें क्लियर हो जाएगी।

हिजबुल्ला के मुख्य प्रवक्ता मोहम्मद अफीफ ने पत्रकारों से हमले की खबर के बारे कहा कि हमारे किसी ग्रुप को ने हमले को अंजाम नहीं दिया है।हिजबुल्ला का हमले से इनकार करना असामान्य बात है।इस हमले से पहले शनिवार को सीमा पार हिंसा हुई थी, जिसमें हिजबुल्ला के तीन लड़ाके मारे गए थे।

इजराइल की सेना ने कहा कि उसकी वायुसेना ने सीमावर्ती गांव कफर किला में हिजबुल्ला के हथियार डिपो को निशाना बनाया था। हमले के वक्त वहां आतंकवादी मौजूद थे। इजराइल पर हुए घातक हमले के बाद नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि प्रधानमंत्री जल्द से जल्द अमेरिका से स्वदेश लौट रहे हैं।नेतन्याहू अमेरिका की यात्रा पर गए हैं। इजराइल पहुंचने के बाद बेंजामिन नेतन्याहू सुरक्षा कैबिनेट की बैठक करेंगे।

एक स्कूल के टीचर ने बातचीत में मीडिया कर्मियों को बताया कि मृतकों में पांच छात्र शामिल हैं।इजराइली सेना ने कहा कि उसके पास जो खबर है उसके अनुसार, रॉकेट दक्षिणी लेबनान के चेबा गांव के उत्तर में स्थित क्षेत्र से दागा गया था।

Latest articles

बिन बुलाए पहुंच जाते हैं पाकिस्तान, लेकिन मणिपुर के लिए टाइम नहीं’, खरगे

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बिहार वोटर लिस्ट सत्यापन (SIR) और मणिपुर...

 सनी देओल का ‘बॉर्डर 2’ से फौजी फर्स्ट लुक आया सामने, फैंस बोले- ब्लॉकबस्टर…

मल्टी-स्टारर बॉर्डर 2 की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सेट...

बुमराह की आंधी में उड़ी इंग्लैंड की टीम

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैच की सीरीज के तीसरे...

सावन में भगवान शिव शंकर की विशेष पूजा आराधना किए जाने के कारण

सावन का महीना कल से शुरू होने जा रहा है। वैसे तो हर महीने...

More like this

बिन बुलाए पहुंच जाते हैं पाकिस्तान, लेकिन मणिपुर के लिए टाइम नहीं’, खरगे

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बिहार वोटर लिस्ट सत्यापन (SIR) और मणिपुर...

 सनी देओल का ‘बॉर्डर 2’ से फौजी फर्स्ट लुक आया सामने, फैंस बोले- ब्लॉकबस्टर…

मल्टी-स्टारर बॉर्डर 2 की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सेट...

बुमराह की आंधी में उड़ी इंग्लैंड की टीम

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैच की सीरीज के तीसरे...