न्यूज़ डेस्क
आज देशभर में आज मुहर्रम के जुलूस निकाले जा रहे है। लेकिन बिहार से उत्तर प्रदेश तक मुहर्रम जुलूस के दौरान उपद्रव की घटना सामने आई है। इस दौरान कई जगह फलस्तीनी झंडे फहराने, मारपीट करने और लूटपाट की घटनाएं हुई है। इसे बार यूपी और बिहार में कई जगह तनाव फैल गया है। यूपी के कानपुर और बिहार की राजधानी पटना, मुजफ्फरपुर व मोतिहारी से घटनाएं सामने आई है।
बिहार की राजधानी पटना में बुधवार को मुहर्रम के जुलूस के दौरान असामाजिक तत्वों ने भारी बवाल काटा। जुलूस में शामिल कुछ लोगों ने स्थानीय किराना दुकान में लूटपाट और मारपीट की घटना को अंजाम दिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस दौरान भगदड़ का माहौल बन गया। स्थिति पर काबू पाने के लिए कई थानों की पुलिस को बुलाना पड़ा।
वहीं,मुजफ्फरपुर में जुलूस का डीजे जब्त करने के बाद भीड़ भड़क गई। भीड़ ने पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इस दौरान जमकर पथराव भी हुआ है। बवाल के बाद बिहार के दोनों शहरों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पथराव में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए।
सिटी एसपी भानुप्रताप सिंह और एसडीएम पूर्वी अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने उपद्रवियों को पहचान की जा रही है। आधा दर्जन से ज्यादा उपद्रवी हिरासत में लिए गए हैं।
बिहार के अलावा यूपी में भी मुहर्रम जुलुस के दौरान बवाल हो गया। कानपुर में घंटाघर चौराहे के पास मुहर्रम जुलूस के दौरान आपस में भीड़ गए। यह घटना मंगलवार देर रात ताजिया जुलूस की है। घटना का वायरल वीडियो भी सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि भारी पुलिस बल की मौजूदगी में ही आपस में लाठी-डंडे चला रहे है।