विकास कुमार
वाराणसी की जिला अदालत ने ज्ञानवापी परिसर की वैज्ञानिक विधि से जांच की मंदिर पक्ष की मांग स्वीकार कर ली है। जिला जज डॉक्टर अजय कृष्ण विश्वेश ने मस्जिद पक्ष की आपत्तियों को दरकिनार कर दिया, और ज्ञानवापी के वजूखाने को छोड़कर शेष हिस्से की एएसआइ सर्वे कराने का आदेश दिया है। इस मामले में सभी पक्षों की बहस पूरी हो चुकी थी।
वहीं अब ज्ञानवापी परिसर के एएसआई सर्वे का रास्ता साफ हो चुका है। वाराणसी की जिला अदालत ने ज्ञानवापी परिसर की वैज्ञानिक विधि से जांच की मंदिर पक्ष की मांग स्वीकार कर ली है। जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश ने ज्ञानवापी के वजूखाने को छोड़कर शेष हिस्से की एएसआइ सर्वे कराने का आदेश दिया है। वहीं अदालत के फैसले पर महिलाओं ने खुशी का इजहार किया है।
अब एएसआई सर्वे के बाद ही ज्ञानवापी परिसर के असली स्वरूप के बारे में कोई ठोस जानकारी मिल पाएगी। तब तक दोनों पक्षों को शांति कायम रखना चाहिए। और कोर्ट के आदेश को अमल में लाने के लिए प्रशासन की मदद करनी चाहिए।