विकास कुमार
उत्तराखंड के टनल से निकलने वाले 41 मजदूरों को एकतरह से दूसरी जिंदगी मिली है। मुजफ्फरपुर के गिलास गांव के रहने वाले दीपक कुमार ने भी जिंदगी की नई सुबह देखी है। घर सुरक्षित आने पर दीपक का गर्मजोशी से स्वागत किया जा रहा है। गांव के लोग भी दीपक का फूल माला पहनाकर स्वागत कर रहे हैं। वहीं बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने भी दीपक की सुरक्षित वापसी पर खुशी का इजहार किया है। राज्यपाल ने दीपक कुमार और उनके परिवार वालो को सप्रेम गिफ्ट भी भेजी है। राज्यपाल ने अपने संदेश में दीपक की सुरक्षित घर वापसी पर ढ़ेर सारी शुभकामनाएं भेजी हैं। राज्यपाल ने बुके के साथ दीपक के परिवार वालों के लिए ढ़ेर सारी मिठाइयां भी भेजी हैं।
वहीं राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर से मिली भेंट से दीपक भी काफी खुश नजर आए। दीपक ने बताया कि सुरंग में फंसने पर शुरुआती दिनों में घबराहट होती थी,लेकिन बाद में हर तरह की मदद मिलने लगी और सब कुछ नार्मल हो गया।
वहीं दीपक के पिता शत्रुघ्न राय भी बेटे की सकुशल वापसी से बेहद खुश नजर आए। राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने जिस तरह से एक मजदूर का उत्साह बढ़ाया है वह काबिले तारीफ है।