न्यूज डेस्क
टेक्नोलॉजी ने हमारी लाइफ को बेहद आसान कर दिया है। लेकिन साथ साथ इसने कई खतरे भी पैदा किए हैं। इसमें से बड़ा खतरा साइबर अटैक का है। साइबर अपराधी हर दिन लोगों को निशाना बनाने के नए नए तरीके अपनाते हैं। ये अपराधी लोगों का कंप्यूटर और मोबाइल हैक कर उनके खाते से पैसे निकाल लेते हैं। यूजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने माइक्रोसॉफ्ट विंडोज यूजर्स के लिए चेतावनी दी है। अगर माइक्रोसॉफ्ट विंडोज यूजर्स इस अलर्ट को नजरअंदाज करते हैं तो वे दोबारा एक बड़ी परेशानी में फंस सकते हैं।
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत काम करने वाली इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी टीम (CERT-In) ने भारत में माइक्रोसॉफ्ट विंडोज यूजर्स के लिए एक अलर्ट जारी किया है। CERT-In के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट विंडोज में कई तरह की खामियां पाई गई हैं, इन खामियों की वजह से अटैकर टारगेटेड सिस्टम को लेकर छेड़छाड़ कर सकते हैं। CERT-In की ओर से यूजर्स को सलाह दी गई है कि वे सिक्योरिटी अपडेट उपलब्ध होने तक वेंडर की ओर से दी जा रही रिकमेंडेशन पर ही काम करें।
कौन से विंडोज वर्जन अफेक्टेड हैं?
- Windows 10: वर्जन 1607, 21H2, 22H2, और 1809, 32-bit, x64, और ARM64 बेस्ड सिस्टम्स के लिए।
- Windows 11: वर्जन 21H2, 22H2, और 24H2, x64 और ARM64 बेस्ड सिस्टम के लिए।
- Windows Server: Windows Server 2016, 2019, 2022 और Server Core Installation
कैसे रहें सुरक्षित
- अपने कंप्यूटर में फायरवाल चालू रखें और एक अच्छे एंटीवायरस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करें।
सस्पीशियस ईमेल और लिंक पर क्लिक न करें। - अगर आपको जरूरत नहीं है तो VBS और Windows Backup फीचर को बंद कर दें।
अपने महत्वपूर्ण डेटा का बैकअप जरूर लें। - माइक्रोसॉफ्ट और CERT-In की तरफ से आने वाले अपडेटस को तुरंत लगाएं।
याद रखें,हैकर्स हमेशा नए तरीके ढूंढते रहते हैं, इसलिए सावधान रहें और अपने कंप्यूटर की सुरक्षा का ध्यान रखें।