न्यूज डेस्क
जम्मू-कश्मीर से एक बड़ी खबर आ रही है। सूबे के राजौरी के कंडी इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच जारी मुठभेड़ में अब तक पांच जवान शहीद हो चुके हैं। सेना के मुताबिक राजौरी सेक्टर में चल रहे ऑपरेशन में सुबह गंभीर रूप से घायल तीन जवानों ने दुर्भाग्य से दम तोड़ दिया है। इससे पहले सुबह दो जवान शहीद हो गए थे। ऑपरेशन अभी भी जारी है।
सेना ने कहा कि भारतीय सेना जम्मू क्षेत्र में भाटा धूरियन के तोता गली इलाके में सेना के एक ट्रक पर घात लगाकर हमला करने वाले आतंकवादियों के एक समूह का सफाया करने के लिए लगातार अभियान चला रही है। राजौरी सेक्टर के कंडी जंगल में आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष सूचना पर, 3 मई को एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था।
बयान में कहा गया कि 5 मई को सुबह लगभग 7:30 बजे, एक खोज दल ने एक गुफा में घुसे आतंकवादियों के एक समूह का पता लगाया और मुठभेड़ शुरू हो गई। आतंकियों ने जवाबी कार्रवाई में एक विस्फोटक दागा। जिसमें एक अधिकारी सहित चार सैनिक घायल हो गए और दो जवान शहीद हो गए। घायलों को उधमपुर के कमांड अस्पताल ले जाया गया। घायलों में से तीन जवानों ने बाद में दम तोड़ दिया। आसपास से अतिरिक्त टीमों को मुठभेड़ स्थल भेजा गया है। शुरुआती खबरों के मुताबिक इलाके में आतंकियों का एक ग्रुप घेर लिया है। कई आतंकियों के हताहत होने की आशंका है, ऑपरेशन जारी है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इंटरनेट सेवाओं को फिलहाल बंद कर दिया गया है।
आतंकियों ने एक विस्फोटक उपकरण दागा जिसकी चपेट में आकर दो जवान शहीद हो गए और एक अधिकारी सहित चार घायल हो गए। आसपास से अतिरिक्त टीमों को मुठभेड़ स्थल रवाना किया गया है। शुरुआती खबरों के मुताबिक इलाके में आतंकियों का एक समूह घिरा हुआ है। मुठभेड़ अभी भी जारी है।
बता दें कि हाल ही पुंछ के भटादूड़ियां इलाके में सैन्य वाहन पर आतंकी हमले और इसी साल एक जनवरी को राजोरी के ढांगरी में आतंकी हमले के बाद से ही दोनों जिलों में सुरक्षाबलों की तरफ से व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, राजोरी जिले की थन्नामंडी और दरहाल तहसील के घने जंगलों में चार से छह आतंकवादियों के सक्रिय रूप से घूमने की सूचना थी। जिले की थन्नामंडी तहसील के पंगाई, अप्प्पर पंगाई, डीकेजी,अप्पर शाहदरा, टॉप शाहदरा और दरहाल के खोडीनार, बुध खनारी, परगाल जंगली इलाकों में चार से छह आतंकवादियों के होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इनकी धरपकड़ करने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाए गए हैं।
बारामुला जिले के क्रीरी क्षेत्र के वानीगाम पायीन गांव में गुरुवार कोआतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से संबंधित दो स्थानीय आतंकवादियों को मार गिराया गया। दोनों आतंकवादी मार्च के महीने में आतंकवाद में शामिल हुए थे। इससे पहले बुधवार को कुपवाड़ा जिले की एलओसी से सटे मच्छिल सेक्टर में सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी कामयाबी लगी। इस दौरान दो घुसपैठियों को मार गिराया गया।