बीरेंद्र कुमार झा
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाला है। सियासी दल जीत की कवायद में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी मध्य प्रदेश पहुंचे। यहां कालापीपल विधानसभा क्षेत्र के पोलायकला में उन्होंने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला किया। लोगों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार किसानों को उनकी फसल का सही दाम नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि जाकर छत्तीसगढ़ किसानों से पूछिए कि उन्हें धान की फसल का कितना पैसा मिलता है।हमने जो वादा किया था,उसे पूरा किया। राहुल गांधी ने कहा कि भारत के इतिहास में पहली बार किसान टैक्स दे रहे हैं। उन्होंने कहा की बीजेपी सरकार ने जीएसटी लागू किया। हमारी सरकार गरीबों और किसानों के लिए काम करती है।
एक तरफ गांधी और दूसरी तरफ गोडसे की विचारधारा की लड़ाई
पोलायकला में सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हमारी विचारधारा की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि एक तरफ कांग्रेस है और दूसरी तरफ बीजेपी और आरएसएस। एक तरफ गांधीजी है तो दूसरी तरफ गोडसे से मोहब्बत करने वाले। उन्होंने बीजेपी और आरएसएस पर हमला करते हुए कहा कि ये लोग जहां जाते हैं, वहां नफरत फैलाते हैं।उन्होंने कहा कि अब मध्य प्रदेश के युवा और किसान भी उनसे नफरत करने लगे हैं। मध्य प्रदेश देश में भ्रष्टाचार का केंद्र है। राहुल गांधी ने कहा कि नफरत की नीति के कारण मध्य प्रदेश में किसान युवा इस सरकार से नफरत करने लगे हैं। इन लोगों ने जो जनता के साथ किया वह जनता अब इनके साथ कर रही है। राहुल गांधी ने कहा कि मध्य प्रदेश में बीजेपी के 18 साल के शासनकाल में 18 हजार किसानों ने आत्महत्या की है।
जाति जनगणना कराना पहला काम
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि जब मैं सवाल पूछता हूं कि देश में कितने दलित, ओबीसी, आदिवासी और जनरल है ,तो कोई इसका जवाब नहीं दे पाता है। केंद्र में सरकार बनने के बाद सबसे पहले हम जो काम करेंगे वह है जाति का जनगणना कराना। राहुल गांधी ने कहा कि हमें हिंदुस्तान का एक-रे करना है। यह पता लगाना है कि यदि 90 अफसर हिंदुस्तान को चला रहे हैं और उन्हें 5 फीसदी हिस्सेदारी मिल रही है। यदि उनकी भागीदारी 50 फ़ीसदी है तो उसका कंट्रोल 5 फ़ीसदी बजट पर क्यों है ।राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि मैं सवाल उठाता हूं तो पीएम मोदी भाग जाते हैं और अमित शाह कुछ और कहने लगते हैं।