बीरेंद्र कुमार झा
मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव पर रेव पार्टी में सांप का जहर सप्लाई करने का आरोप लगा है।इस संबंध में उन पर एफआईआर भी दर्ज हुई है।दिल्ली की रेव पार्टियों में सांप के जहर से नशे का चलन तेजी से बढ़ता जा रहा है।
बिग बॉस ओटीटी के विजेता यूट्यूबर है एल्विस यादव
बिग बॉस ओटीटी के विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव पर नोएडा की रेव पार्टी में सांप का जहर सप्लाई करने के आरोप लगे हैं। इस संबंध में पुलिस ने एल्विश समेत छह लोगों पर एफआईआर दर्ज की है।एफआईआर में कहा गया है कि एल्विश यादव जहरीले और जिंदा सांपों के साथ नोएडा के फार्म हाउस में वीडियो बनाते हैं और रेव पार्टी कराते हैं। कहा जा रहा है कि पार्टी में विदेशी महिलाएं भी शामिल होती हैं और सांप के जहर को ड्रग्स की तरह लिया जाता है।
सांपों के विष की नशा के समान के रूप।में बढ़ रही है मांग
पिछले कुछेक सालों में ऐसी रिपोर्टें सामने आती रही हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि दिल्ली की रेव पार्टियों में सांप के जहर की मांग बढ़ती जा रही हैं।लोग नशे के लिए सांप के जहर की तरफ तेजी से आकर्षित हो रहे हैं।
विष की गोलियां या डाइट सेवन की बढ़ रही मांग
एक रिपोर्ट से प्राप्त जानकारी के अनुसार अलावा था कि दिल्ली की रेव पार्टियों में सांप के जहर से बनी गोलियां या फिर सीधे सांप से कटवाकर नशा करने का चलन तेजी से बढ़ रहा है।
कुछ लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि सांप के जहर से जो नशा होता है, वो एक नए तरह का नशा है, इसे लेकर इसे लेने वाले लोग लंबे समय तक उसे लेकर ओवर एक्साइटेड महसूस करते हैं।