थलपति विजय की फिल्म ‘ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ (GOAT) दुनिया भर में जबरदस्त चर्चा के बीच सिनेमाघरों में रिलीज हुई।फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी अच्छा रिसपांस मिला। वेंकट प्रभु की ओर से निर्देशित मूवी को नेटिजन्स ने देखने के बाद ब्लॉकबस्टर बताया।कई जगहों पर तो फर्स्ट डे फर्स्ट शो हाउसफुल रहा। एडवांस बुकिंग में विजय की मूवी ने कई बेंचमार्क सेट किए।
GOAT जैसे ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई।एक्स पर नेटिजन्स के रिएक्शन सामने आने लगे। एक यूजर ने लिखा, ”थलपति विजय की फिल्म फुल ऑन एंटरटेनिंग है, एक्शन सीन्स और इमोशनल पल का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। दूसरे यूजर ने लिखा, ”GOAT ब्लॉकबस्टर, व्यावसायिक सिनेमा अपने बेस्ट पर है, पहला पार्ट देखकर मजा आ जाएगा, दूसरे पार्ट में काफी जबरदस्त फाइट सीन और ट्विस्ट है, एमएस धोनी की एंट्री जबरदस्त है।
थलपति विजय और निर्देशक वेंकट प्रभु की ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम‘ का पहला शो सुबह 4 बजे से रखा गया था।जहां फैंस ने थियेटर्स के बाहर खूब सारे पटाखे जलाए और सीटियों के साथ जबरदस्त डांस किया। केरल के एक मशहूर थिएटर में विजय का बड़ा कटआउट लगाया गया था। थलापति की केरल में बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है. ‘GOAT’ में विजय दोहरी भूमिकाओं में है, एक पिता और पुत्र के रूप में। उनके अलावा, प्रशांत, प्रभुदेवा, मोहन, जयराम, अजमल अमीर, स्नेहा, लैला, प्रेमगी अमरेन जैसे सहायक कलाकार भी हैं।