Homeदेशतेजस्वी आवास पर विधायकों को टिकाए रखने पर जेडीयू और आरजेडी के...

तेजस्वी आवास पर विधायकों को टिकाए रखने पर जेडीयू और आरजेडी के बीच वार -पलटवार

Published on

12 फरवरी को बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार के फ्लोर टेस्ट को लेकर सभी राजनीतिक दल वाले अपने-अपने विधायकों पर पूरी तरह से विश्वास ना करते हुए उन्हें अपने तरीके से अपनी नजरों के सामने रखने में लगे हुए हैं।बीजेपी प्रशिक्षण के नाम पर अपने विधायकों को बोधगया में टिकाए हुए हैं,तो जनता दल यूनाइटेड ने भोज और मीटिंग के बहाने अपने विधायकों को अपने मंत्री के यहां टिकाया है।इसी क्रम में तेजस्वी यादव ने पहले अपने आवास में आरजेडी नेताओं की मीटिंग बुलाई और फिर बाद में उन सभी को वहीं रहने का फरमान सुना दिया। आरजेडी द्वारा इस प्रकार से अपने विधायकों को मीटिंग के बहाने बुलाकर वहीं रहने के लिए मजबूर करने को पर जनता दल यूनाइटेड और आरजेडी के बीच शब्द युद्ध प्रारंभ हो गया है।

आरजेडी ने अपने विधायकों को किया नजरबंद

जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि आरजेडी विधायक राजनीतिक रूप से नजरबंद कर दिए गए हैं। लालू यादव के निर्देश पर तेजस्वी यादव के आवास में उन्हें नजरबंद करने का फैसला लिया गया है। यह उस कहावत को चरितार्थ करता है कि जो डर गया, वह मर गया।आरजेडी द्वारा अपने विधायकों की नजरबंदी साबित करता है की महागठबंधन पहले ही हार मान चुका है। यही नहीं इससे यह भी तय हो गया है कि सदन के अंदर एनडीए 12 फरवरी को विधान सभा में विश्वास मत प्राप्त करने में सफल होगा।

हम जिंदाबाद थे हैं और रहेंगे

जनता दल यूनाइटेड प्रवक्ता के द्वारा आरजेडी पर अपने विधायकों को नजरबंद करने की बात करने पर प्रतिक्रिया देते हुए आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि हमें अपने विधायकों के टूटने का कोई भय नहीं है।सत्ता पक्ष को यह बात अच्छी तरह से जानना चाहिए। हम जिंदाबाद थे, जिंदाबाद हैं और जिंदाबाद रहेंगे। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने कहा था कि खेल सत्ता पक्ष ने शुरू किया है, लेकिन खेल खत्म हम करेंगे।

विधायकों की इच्छा 48 घंटे साथ रहने की है

आरजेडी विधायकों को नजरबंद करने के जेडीयू के आरोप को खारिज करते हुए आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि विधायकों की इच्छा है कि 48 घंटे तक हम एक साथ रहेंगे।इसलिए सब विधायक तेजस्वी यादव के आवास पर ठहरे हुए हैं।वहीं आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा की फ्लोर टेस्ट को लेकर फिलहाल राज को राज रहने दें,12 फरवरी की शाम को इस संबंध में मैं सारे राज खोल दूंगा। पूर्व मंत्री सुरेंद्र यादव ने भी आरजेडी विधायकों की एकजुटता का दावा किया, वहीं विधायक सुदय यादव ने कहा कि तेजस्वी जीतने के लिए ही है। दूसरी ओर प्रदेश प्रवक्ता आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि असली खेल तो 12 फरवरी को होगा।

Latest articles

AI कितना जरूरी!क्या आपको भी पिछड़ जाने का खतरा सता रहा: टिम कुक  CEO Apple

Apple के सीईओ टिम कुक ने हाल ही में कंपनी के कर्मचारियों को संबोधित...

रोबोट्स के लिए बना AI ब्रेन’जो देगा इंसानों जैसा दिमाग,मशीन कर सकेगी बड़े कारनामे

अमेरिकी कंपनी Nvidia ने एक पावरफुल कंप्यूटिंग डिवाइस लॉन्च किया है। इसका नाम 'जेटसन...

ट्रंप के टैरिफ पर PM मोदी की हाई लेवल मीटिंग,अमित शाह, समेत कई बड़े मंत्री शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर को लेकर एक अहम...

पीएम मोदी की डिग्री नहीं होगी सार्वजनिक, CIC के आदेश को हाई कोर्ट ने किया खारिज

दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्रीय सूचना आयोग (CIC) के उस आदेश को सोमवार को...

More like this

AI कितना जरूरी!क्या आपको भी पिछड़ जाने का खतरा सता रहा: टिम कुक  CEO Apple

Apple के सीईओ टिम कुक ने हाल ही में कंपनी के कर्मचारियों को संबोधित...

रोबोट्स के लिए बना AI ब्रेन’जो देगा इंसानों जैसा दिमाग,मशीन कर सकेगी बड़े कारनामे

अमेरिकी कंपनी Nvidia ने एक पावरफुल कंप्यूटिंग डिवाइस लॉन्च किया है। इसका नाम 'जेटसन...

ट्रंप के टैरिफ पर PM मोदी की हाई लेवल मीटिंग,अमित शाह, समेत कई बड़े मंत्री शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर को लेकर एक अहम...