विकास कुमार
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में लोहियानगर इलाके में साबुन बनाने की फैक्ट्री में जबरदस्त धमाका हो गया। ये धमाका इतना जोरदार था कि पूरी बिल्डिंग जमींदोज हो गई। एक मकान में संचालित फैक्ट्री में हुए जोरदार विस्फोट से पूरा इलाका दहल गया। धमाका इतना तेज था कि आस पास के और दो-तीन मकान जमींदोज हो गए। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है वहीं छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायल लोगों को इलाज के लिए मेडिकल में भर्ती कराया गया है,वहीं डीएम और मजिस्ट्रेट समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। डीएम दीपक मीणा के अनुसार पटाखा फैक्ट्री जैसी बात सामने नहीं आई है,क्योंकि मौके से काफी मात्रा में साबुन बिखरा मिला है।
मकान में धमाके की तीव्रता का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि 33 केवी की लाइन के खंभे भी टूट गए। वहीं घटना के वक्त सड़क पर जा रहे कई लोग घायल हो गए,पुलिस के मुताबिक नौचंदी थाना क्षेत्र के रहने वाले संजय गुप्ता का लोहिया नगर में दो मंजिला मकान है। बताया जा रहा है कि मकान का ग्राउंड फ्लोर आलोक रस्तोगी को किराए पर दिया हुआ था जिसमें वह साबुन की फैक्ट्री चला रहा था। इसी मकान में अचानक धमाका हुआ है। धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास की कई बिल्डिंगों में दरारें आ गईं। वहीं, निकट स्थित एक दूसरी बिल्डिंग की पहली मंजिल की छत भी गिर गई। जिस मकान में फैक्टरी संचालित थी सत्यकाम स्कूल के पास ही है। विस्फोट स्कूल के समय से पहले हुआ नहीं तो बड़ा नुकसान हो सकता था। स्कूल के आसपास इसतरह से केमिकल फैक्ट्री के संचालन का लाइसेंस देने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं।