न्यूज़ डेस्क
लोकसभा चुनाव के सातों चरण की वोटिंग खत्म हो गई है। चार जून को नतीजे आने हैं लेकिन आज से एग्जिट पोल की कहानी सामने आने लगी है। पांच एग्जिट पोल ने एनडीए की सरकार बनाने का दावा किया है।
ज्यादातर Exit Poll में तीसरी बार मोदी सरकार के आने का अनुमान है. लेकिन NDA के 400 पार नहीं होते दिख रहे हैं। ज्यादातर एग्जिट पोल में NDA को 370 सीटें मिलने का अनुमान है। जबकि विपक्षी दलों के इंडिया अलायंस को 125 से 150 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है।
इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के पोल में तमिलनाडु में INDIA को 33-37 सीटें, BJP को 2-4 सीटें मिलने के आसार हैं। इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के पोल में कर्नाटक में NDA को 55% वोट मिले हैं। सीटों की बात करें, तो NDA को 20-22 सीटें मिलती दिख रही हैं। INDIA अलायंस को 3-5 वहीं JDS को 3 सीटें मिली हैं।
रिपब्लिक-PMARQ मैट्रिज के एग्जिट पोल में बीजेपी प्लस को 359 सीटें मिलती दिखाई गई हैं। जबकि कांग्रेस की लीडरशिप वाले INDIA अलायंस के लिए 150 सीटों का अनुमान जताया गया है। इंडिया न्यूज-डी डायनामिक्स के एग्जिट पोल में बीजेपी प्लस को 371 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। INDIA अलायंस को 125 सीटें मिलने का अनुमान है।
इंडिया न्यूज-पोलस्ट्रैट के एग्जिट पोल में NDA के लिए 371 सीटों का अनुमान है. जबकि INDIA को 125 सीटें मिलती दिख रही हैं। अन्य को 47 सीटें मिल सकती हैं।