Homeदेशदिल्ली में डेरा डाले मंत्री चंपई सोरेन, बीजेपी नेताओं के संपर्क में,...

दिल्ली में डेरा डाले मंत्री चंपई सोरेन, बीजेपी नेताओं के संपर्क में, जेएमएम वेट एंड वाच में

Published on

हेमंत सोरेन सरकार के मंत्री और जेएमएम नेता चंपई सोरेन रविवार से ही दिल्ली में डेरा जमाये हुए हैं। चंपई सोरेन के दिल्ली जाने के बाद से झारखंड में राजनीतिक सरगरमी तेज हो गयी है।सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वह बीजेपी के आला नेताओं के संपर्क में हैं। बीजेपी के साथ उनकी बातचीत चल रही है। इधर, जेएमएम वेट एंड वाच की स्थिति में है। जेएमएम को चंपई सोरेन के अगले कदम का इंतजार है। चंपई के मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद ही जेएमएम आगे की कार्रवाई करेगा।

इन सब घटनाक्रम के बीच इंडिया गठबंधन में चंपई का विरोध भी शुरू हो गया है। हेमंत सोरेन सरकार में कांग्रेस के कैबिनेट मंत्री बन्ना गुप्ता ने चंपई सोरेन के खिलाफ मोरचा खोल दिया है।बन्ना गुप्ता ने कहा है कि झारखंड का इतिहास जब भी लिखा जायेगा, उसमें चंपई सोरेन का नाम विभीषण के रूप में दर्ज होगा। जिस पार्टी और माटी ने उनको सब कुछ दिया, उसको ठुकरा कर वह अपने आत्मसम्मान को गिरवी रखकर सरकार को तोड़ने में जुटे हैं। समय रहते जब चीजें सामने आ गयी, तो अब सोशल मीडिया में पोस्ट कर रहे हैं,जबकि हकीकत है कि वे अपनी करनी पर पछतावा कर रहे हैं और मुंह छिपा रहे हैं।

मंत्री बन्ना के इस बयान के बाद बीजेपी ने भी मोरचा खोल दिया है।बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शहदेव ने कहा है कि बन्ना गुप्ता चंपई सोरेन को विभीषण बता रहे हैं, तो स्पष्ट हो गया कि वर्तमान सरकार में रावण राज है। चाटुकारिता में बन्ना गुप्ता शब्दों की मर्यादा भूल गये हैं और कोल्हान के आदिवासी नेता का अपमान कर रहे हैं। कांग्रेस को बताना चाहिए कि वह कब तक इस रावण राज में कुंभकरण बन कर सोयी रहेगी।

जेएमएम ने चंपई सोरेन प्रकरण के बाद बिना उनका नाम लिये सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है कि झारखंड बीजेपी में पूर्व मुख्यमंत्रियों की भरमार है। पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और और उसके ऊपर सुपर सीएम हैं हिमंता विश्वा सरमा।अब लग रहा है कि एक-दो और पूर्व को गवर्नर बना राज्य से निकाल दिया जायेगा।

जेएमएम की पूर्वी सिंहभूम इकाई ने सोशल मीडिया पर चंपई को लेकर लिखा है कि घंटों इंतजार करने के बावजूद चाणक्य नहीं मिले। साहब पहले ही मिलने से मना कर चुके थे। अब शायद मामा जी कुछ इज्जत बचा दें, वरना सुपर सीएम से मिल कर ही आत्मसम्मान को संतोष दिलाना होगा।

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि चंपई सोरेन एक मंझे हुए राजनेता हैं और झारखंड अलग राज्य के गठन के लिए चलाये गये आंदोलन का हिस्सा रह चुके हैं।जिस तरह से उन्हें मुख्यमंत्री के पद से हटाया गया, उससे वे आहत हैं।वह अपनी आगे की राह के बारे में निर्णय खुद लेंगे।सीएम हेमंत सोरेन के आरोपों के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर कोई विधायक अपना दुख व्यक्त करता है, तो उनकी बात सुननी चाहिए।चंपई सोरेन के सोशल मीडिया पोस्ट का जिक्र करते हुए प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि इससे संकेत मिलता है कि वह बहुत आहत हैं।जिस तरह से उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाया गया, उससे उन्होंने काफी अपमानित महसूस किया

बीजेपी, विधानसभा चुनाव से पहले खेल करने में जुटी है।राजनीतिक गलियारे में कांग्रेस के दो नेताओं के नाम की चर्चा है। एक महिला विधायक के नाम को लेकर बातें उड़ रही हैं।उत्तरी छोटा नागपुर की वह विधायक सुर्खियों में रही हैं।सूचना है कि वह असम के मुख्यमंत्री और झारखंड के चुनाव प्रभारी हिमंता विश्वा सरमा के संपर्क में हैं। इधर, संताल परगना के एक विधायक भी पाला बदलने की तैयारी में हैं।पार्टी ने इनको साइड लाइन किया है। उनसे बड़ी जवाबदेही वापस ली गयी है।

Latest articles

नवादा की घटना पर बोले लालू यादव, कानून-व्यवस्था संभालने में नीतीश पूरी तरह से फेल

राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने बिहार के नवादा में कई...

Indus Waters Treaty: सिंधु जल संधि की समीक्षा के लिए भारत ने पाकिस्तान को भेजा नोटिस

न्यूज डेस्क भारत ने छह दशक पुरानी सिंधु जल संधि की समीक्षा को बेहद जरूरी...

NPS वात्सल्य योजना क्या है? मंगलवार को हुई शुरुआत, जानिए इसके फायदे

न्यूज डेस्क बच्चों के सुरक्षित आर्थिक भविष्य के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार...

पीएम मोदी ने की श्रीनगर में बड़ी जनसभा ,खानदानी राजनीति पर किया हमला

न्यूज़ डेस्क प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू कश्मीर के श्रीनगर मर आज जनसभा को सम्बोधित...

More like this

नवादा की घटना पर बोले लालू यादव, कानून-व्यवस्था संभालने में नीतीश पूरी तरह से फेल

राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने बिहार के नवादा में कई...

Indus Waters Treaty: सिंधु जल संधि की समीक्षा के लिए भारत ने पाकिस्तान को भेजा नोटिस

न्यूज डेस्क भारत ने छह दशक पुरानी सिंधु जल संधि की समीक्षा को बेहद जरूरी...

NPS वात्सल्य योजना क्या है? मंगलवार को हुई शुरुआत, जानिए इसके फायदे

न्यूज डेस्क बच्चों के सुरक्षित आर्थिक भविष्य के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार...