Homeदेशबिहार के गोपालगंज में मतदान का बहिष्कार सुनकर हरकत में आया निर्वाचन...

बिहार के गोपालगंज में मतदान का बहिष्कार सुनकर हरकत में आया निर्वाचन विभाग !

Published on

न्यूज़ डेस्क
बिहार के गोपालगंज के लोग अब मतदान का बहिष्कार करने की तैयारी में है। लेकिन जैसे ही इस बात की जानकारी जिला निर्वाचन विभाग को मिली है वह हरकत में आ गया है। प्रशासन के लोग वोटरों से मिलते नजर आ रहे हैं और लोगों की समस्या को जल्द ख़त्म करने को तैयार हैं। गोपालगंज में छठे चरण में लोकसभा का चुनाव है। यहां 29 अप्रैल से नामांकन शुरू होगा और 25 मई को मतदान है।     

बिहार में पहले चरण के चुनाव में कम मतदान के बाद एक तरफ जहां निर्वाचन विभाग आने वाले चरणों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर लोगों को जागरूक करने में जुटा है। वहीं, गोपालगंज जिले के मशानथाना गांव के ग्रामीण नेताओं से खफा होकर मतदान के बहिष्कार की तैयारी कर रहे हैं। इसकी सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन सजग हुआ है और मतदाताओं की शिकायत दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

मशान थाना गांव में ग्रामीण मतदाताओं की शिकायत है कि यहां सारण तटबंध की मरम्मत का काम नहीं हो पाया है। ब्रिटिश काल में गंडक नदी की त्रासदी से बचाने के लिए सारण तटबंध बना था। लेकिन, इसके मरम्मत का काम आज तक नहीं किया गया। इस पर सड़क नहीं बनी, जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है।

ग्रामीण कामेश्वर और नथुनी पांडेय कहते हैं कि इसकी शिकायत जनप्रतिनिधियों से कई बार की गई है, लेकिन, कोई कारगर पहल नहीं की गई। चुनाव के वक्त नेता आते हैं और वादे करके चुनाव जीतने के बाद भूल जाते हैं। ग्रामीणों ने इस चुनाव में नेताओं को गांव में प्रवेश देने पर रोक लगा दी है। ग्रामीण गांव में लोगों से मतदान नहीं करने की अपील भी कर रहे हैं। गांव में इससे संबंधित पोस्टर भी लगाए गए हैं। ये गांव सदर विधानसभा के अंतर्गत आता है और निवर्तमान सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन का गृह पंचायत है।

गोपालगंज के जिलाधिकारी मोहम्मद मकसूद आलम ने कहा कि इस मामले के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने सदर अनुमंडल अधिकारी को गांव में जाकर ग्रामीणों की शिकायत को दूर करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यह चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है और सभी की भागीदारी जरूरी है। सभी लोगों को वोट देना चाहिए। अगर प्रत्याशी पसंद नहीं हैं तो नोटा का विकल्प मौजूद है।

Latest articles

खामेनेई मॉर्डन हिटलर, मिटा देंगे उनका अस्तित्व’, इजरायल के रक्षा मंत्री ने ईरान को चेताया

इजरायल और ईरान के बीच चल रहा युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा...

भारत के पास खुश होने का रहेगा पूरा मौका, नहीं दिखेंगे एंडरसन

शुभमन गिल की अगुआई वाले अपेक्षाकृत अनुभवहीन भारतीय बल्लेबाजी क्रम को जेम्स एंडरसन का...

संजय कपूर का हुआ अंतिम संस्कार, फूट-फूटकर रोए कियान-समायरा

करिश्मा कपूर के पूर्व पति और बिजनेसमैन संजय कपूर का 12 जून को लंदन...

कमरे में उमस को पांव पसारने नहीं देगा आपका AC, बस दबा दें रिमोट का ये बटन,

जून का महीना आधा खत्म होते ही मॉनसून की भी एंट्री हो गई है।...

More like this

खामेनेई मॉर्डन हिटलर, मिटा देंगे उनका अस्तित्व’, इजरायल के रक्षा मंत्री ने ईरान को चेताया

इजरायल और ईरान के बीच चल रहा युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा...

भारत के पास खुश होने का रहेगा पूरा मौका, नहीं दिखेंगे एंडरसन

शुभमन गिल की अगुआई वाले अपेक्षाकृत अनुभवहीन भारतीय बल्लेबाजी क्रम को जेम्स एंडरसन का...

संजय कपूर का हुआ अंतिम संस्कार, फूट-फूटकर रोए कियान-समायरा

करिश्मा कपूर के पूर्व पति और बिजनेसमैन संजय कपूर का 12 जून को लंदन...