न्यूज़ डेस्क
शिक्षा मंत्रालय की ओर से आज नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क 2024 की घोषणा कर दी गई है। इसकी घोषणा शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भारत मंडपम में की। इस बार भी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास टॉप पर रहा है।
एनआईआरएफ की इस बार नौवीं रैंकिंग आई है, जो उच्च शिक्षा संस्थानों को 13 अलग-अलग कैटेगरी में स्थान प्रदान करती हैं। इसमें विश्वविद्यालय, कॉलेज, इंजीनियरिंग, प्रबंधन, फार्मेसी, कानून, चिकित्सा और वास्तुकला श्रेणियां शामिल की गई हैं।
आज की रैंकिंग में जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी 10वें स्थान पर है। जबकि आईआईटी मद्रास लगातार छठे साल भी टॉप पर रहा है।
एनआईआरएफ 2024 के अनुसार टॉप 5 विश्वविद्यालय की लिस्ट में पहले स्थान पर आईआईएससी बैंगलोर है। दूसरे स्थान पर जेएनयू, तीसरे पर जामिया मिल्लिया इस्लामिया, चौथे पर मणिपाल यूनिवर्सिटी और बीएचयू पांचवे स्थान पर काबिज रहा है।
मेडिकल की पढ़ाई के लिए एम्स दिल्ली सर्वश्रेष्ठ, आर्किटेक्चर में आईआईटी रुड़की टॉप पर है। फार्मेसी की बात की जाए तो जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय टॉप पर रहा।
एनआईआरएफ 2024 के अनुसार आईआईएम अहमदाबाद भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रबंधन संस्थान है। जबकि आईआईएससी बेंगलुरु को टॉप भारतीय विश्वविद्यालय, आईआईटी मद्रास को टॉप इंजीनियरिंग संस्थान चुना गया है।
इनके अलावा दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज को देश का टॉप कॉलेज घोषित किया गया है।