बीरेंद्र कुमार झा
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। ईडी ने दिल्ली आबकारी मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तलब किया है। इससे पहले मुख्यमंत्री को सीबीआई अप्रैल महीने में भी पूछताछ के लिए बुला चुकी है।
2 नवंबर को मुख्यमंत्री केजरीवाल से होगी पूछताछ
अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए 2 नवंबर को तलब किया है।उन्होंने बताया कि ईडी ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए 2 नवंबर को पेश होने के लिए कहा है।
पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनोज सिसोदिया की दो अलग-अलग जमानत याचिकाएं खारिज कर दी है।सिसोदिया को झटका देते हुए उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली आबकारी नीति मामले से संबंधित भ्रष्टाचार और धन-शोधन मामलों में उनकी नियमित जमानत याचिका खारिज कर दिया और कहा कि मामले में अस्थाई तौर पर 338 करोड रुपए का स्थानांतरण की पुष्टि हुई है।
फैसले से खुश नहीं है आप
इधर आम आदमी पार्टी के नेता आतिशी ने कहा है कि पार्टी सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करती है, लेकिन पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत यात्रा खारिज करने के उसके आदेश से सहमत नहीं है। पार्टी आगे इसका विकल्प तलाशेगी।पार्टी सूत्रों ने बताया कि आप फिलहाल सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका का दायर करने की योजना बना रही है।
एजेंसियों के बयान को किया गया रिकॉर्ड
गौरतलब है कि न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति एसबीएन भट्टी की पीठ ने का एजेंसियों के बयान को रिकॉर्ड किया है कि इन मामलों में सुनवाई 6 से 8 महीने में पूरी हो जाएगी।पीठ ने कहा कि अगर सुनवाई की कार्यवाही में विलंब होता है तो सिसोदिया 3 महीना में इन मामलों में जमानत के लिए याचिका दायर कर सकते हैं।