न्यूज डेस्क
एक बार फिर बीबीसी की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है। खबर है कि बीबीसी के खिलाफ ईडी ने मामला दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय ने विदेशी फंडिंग में अनियमितता के लिए विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के तहत बीबीसी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
ईडी के एक अधिकारी ने बताया कि ईडी ने कथित विदेशी मुद्रा विनिमय उल्लंघन के लिए ‘बीबीसी इंडिया’ के खिलाफ फेमा के तहत मामला दर्ज किया। यह पहला मौका नहीं है, जब ब्रिटिश प्रसारक के खिलाफ भारतीय एजेंसी ने कार्रवाई की है। इससे पहले फरवरी में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीमों ने बीबीसी के दिल्ली और मुंबई स्थित दफ्तरों पर सर्च की थी।
गौरतलब है कि बीबीसी ने हाल ही में ‘द मोदी क्वेश्चन’ नाम से एक विवादित डॉक्युमेंट्री तैयार की थी। इस पर रोक लगा दी गई थी। इस डॉक्युमेंट्री में बीबीसी की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी की छवि खराब किए जाने का आरोप है।
बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को लेकर पूरे देश में बवाल मच गया था ।केंद्र सरकार ने डॉक्यूमेंट्री को एक प्रौपेगैंडा पीस बताया था। केंद्र सरकार ने जारी बयान में कहा था कि ये डॉक्यूमेंट्री एक तरफ के नजरिए को दिखाता है जिसके चलते स्क्रीनिंग पर रोक लगाई गई। हालांकि, सरकार के रोक रगाने के बावजूद, कई विश्वविद्यालयों-कॉलेजों में इसकी स्क्रीनिंग की गई. दिल्ली के जेएनयू में इसको लेकर काफी बवाल हुआ था।
इसके बाद बीबीसी के दफ्तरों पर छापेमारी की शुरुआत की गई ।फरवरी महीने में दिल्ली और मुंबई स्थित बीबीसी दफ्तर पर तीन दिनों तक आईटी रेड चलता रहा । इस रेड के खिलाफ राजनीति भी खूब हुई ।विपक्षी दलों ने इसकी तुलना आपातकाल से को थी । इसके साथ ही दुनिया भर के मीडिया में इस रेड की आलोचना को गई थी ।