Homeदेशक्या बिहार और यूपी के मजदूर भाई गोवा में अपराध को अंजाम...

क्या बिहार और यूपी के मजदूर भाई गोवा में अपराध को अंजाम देते हैं ?

Published on


न्यूज़ डेस्क 

यूपी वाले योगी बाबा ने अभी तक अपना मुँह तो नहीं खोला है लेकिन बिहार वाले तेजस्वी यादव आग बबूला हो गए हैं। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सामंत के बयान से तेजस्वी यादव काफी गुस्से में हैं। उन्हें लग रहा है कि गोवा के सीएम सावंत का बयान नफरती बयान है और इसकी भर्त्सना की जानी चाहिए। जैसे ही प्रमोद सावंत का बयान वायरल हुआ पटना से दिल्ली तक सनसनी फ़ैल गई। बीजेपी वाले भी क्रुद्ध हुए लेकिन उनके बोल पर लगाम कस दिए गए। कहा गया कि गोवा अपना है। सरकार अपनी है। बिहार की इज्जत जाए तो जाए बीजेपी सरकार की इज्जत बची रहे।    

 दरअसल ,गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने विवादित बयान देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार के 90 प्रतिशत मजदूर गोवा में अपराधों को अंजाम देते हैं। उनकी इसी  टिप्पणी पर बवाल मच गया।  बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पलटवार करते हुए पूछा है कि बीजेपी और बीजेपी नेताओं को बिहार और बिहारियों से नफरत क्यों है?
             दरअसल, 1 मई मजदूर दिवस के दिन पणजी में प्रमोद सावंत ने दावा किया था, “बाहर के मजदूर गोवा में गुनाह करते हैं और फरार हो जाते हैं अगर हम अनुपात निकालें तो जो भी गुनाह होते हैं उसमें से 90 फ़ीसदी गुनाहगार बाहर के होते हैं यूपी, बिहार के होते हैं, इसलिए पहचान पत्र जरूरी है जिससे अपराधी को पकड़ा जा सके।” गोवा सीएम के इस दावे पर तेजस्वी सख्त प्रतिक्रिया दी है। 
             तेजस्वी यादव ने सोशल  मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर लिखा, “केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल जी के बाद अब गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शर्मनाक बयान देकर बिहार और बिहारियों का घोर अपमान किया है। बीजेपी और बीजेपी के नेताओं को बिहार और बिहारियों से नफरत क्यों है? केंद्र की बीजेपी सरकार बिहार के सभी हकों, वाजिब मांगों व अधिकारों को लेकर सदा नकारात्मक और उदासीन क्यों रहती है?”
         मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मजदूर दिवस पर कहा था, “सभी मजदूरों के पास लेबर कार्ड हो, इसके लिए राज्य सरकार दो गैर सरकारी संगठनों के साथ मिलकर काम कर रही है। जल्द मजदूरों के कार्ड के लिए ऑनलाइन सुविधा भी शुरू की जाएगी। जब सभी मजदूरों को कार्ड जारी हो जाएंगे तो उनके डेटाबेस तक पहुंचना आसान हो जाएगा। इससे पुलिस को मामलों की जांच करने और आरोपियों को ट्रैक करने में भी मदद मिलेगी। ”

Latest articles

12 सीटों पर महागठबंधन की आपसी फाइट,बिहार की ‘दोस्ताना जंग’ में नफा- नुकसान

बिहार में महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर सहमति न...

सीएम नीतीश ने बताया बिहार में कैसा है माहौल, बोले- याद कीजिये क्या स्थिति थी

सीएम नीतीश कुमार ने बिहार चुनाव को लेकर मुजफ्फरपुर में एक जनसभा को संबोधित...

आपके परिवार के लिए कितने लीटर वाला गीजर रहेगा परफेक्ट? दूर करें कन्फ्यूजन

इस महीने की शुरुआत के साथ ही मौसम में ठंडक अब धीरे-धीरे बढ़ रही...

डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर होने पर तेजी से सड़ने लगती है किडनी

डायबिटीज़ और हाई ब्लड प्रेशर दोनों “साइलेंट डिज़ीज़” हैं, जो धीरे-धीरे शरीर को अंदर...

More like this

12 सीटों पर महागठबंधन की आपसी फाइट,बिहार की ‘दोस्ताना जंग’ में नफा- नुकसान

बिहार में महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर सहमति न...

सीएम नीतीश ने बताया बिहार में कैसा है माहौल, बोले- याद कीजिये क्या स्थिति थी

सीएम नीतीश कुमार ने बिहार चुनाव को लेकर मुजफ्फरपुर में एक जनसभा को संबोधित...

आपके परिवार के लिए कितने लीटर वाला गीजर रहेगा परफेक्ट? दूर करें कन्फ्यूजन

इस महीने की शुरुआत के साथ ही मौसम में ठंडक अब धीरे-धीरे बढ़ रही...