Homeदेशगोमूत्र विवाद पर बढ़े विवाद पर डीएमके सांसद सेंथिल कुमार ने मांगी...

गोमूत्र विवाद पर बढ़े विवाद पर डीएमके सांसद सेंथिल कुमार ने मांगी माफी

Published on

बीरेंद्र कुमार झा

हिंदी भाषी राज्यों को गोमूत्र बेल्ट कहने वाले डीएमके सांसद एस सेंथिल कुमार ने बुधवार को सदन में माफी मांग ली और अपने बयान पर खेद जताया।सदन की कार्यवाही शुरू होते ही इस पर जमकर हंगामा हुआ था और बीजेपी सांसदों ने डीएम के संसद के खिलाफ नारेबाजी की थी ।सेंथिल ने तीन हिंदी भाषी राज्यों में बीजेपी की जीत का जिक्र करते हुए कहा था कि उसने गोमूत्र वाले राज्यों में जीत हासिल किया। इस मसले पर दक्षिण बनाम उत्तर की जंग छिड़ती दिख रही थी और बीजेपी ने इसे लेकर कांग्रेस तक पर हमला बोल दिया था। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसे देश और सनातन के खिलाफ बताते हुए माफी की मांग की थी। इसके चलते लोकसभा की कार्यवाही भी 12:00 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी।

दुबारा सदन प्रारंभ होते मांगी माफी

फिर जब दुबारा सदन प्रारंभ हुआ तो सैंथिल कुमार ने माफी मांग ली।
उन्होंने कहा कि में अपने बयान को लेकर दुख जताया हूं और उसे वापस लेता हूं। उन्होंने कहा कि इसे संसद की कार्यवाही से हटा देना चाहिए।इस पर स्पीकर ने कहा कि यह पहले ही बाहर हो चुका है और आपको माफी मांगनी चाहिए थी, जो आपने मांग ली है।दरअसल यह मसाला दक्षिण बनाम उत्तर का रूप लेता जा रहा था।

सेंथिल कुमार ने हिंदी भाषाभाषी राज्यों को कहा था गोमूत्र प्रदेश

दरअसल डीएमके के सेंथिलकुमार ने बीजेपी की जीत का जिक्र करते हुए संसद में कहा था कि बीजेपी हिंदी भाषाभाषी राज्यों में ही जीत सकती है, जिन्हें हम गोमूत्र राज्य कहते हैं।

बीजेपी ने कांग्रेस को भी घेरा

बीजेपी के सांसद ने तो इस बहाने राहुल गांधी पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि अमेठी में हारने के बाद राहुल गांधी ने भी उत्तर और दक्षिण भारत को बांटने वाला बयान दिया था।बीजेपी ने तो इसे लेकर कांग्रेस को भी घेरना शुरू कर दिया था और कहा था कि यह भारत की संस्कृति सनातन धर्म और देश का अपमान है।

 

Latest articles

टूटा एजबेस्टन का घमंड, भारत ने पहली बार इंग्लैंड को हराया, दर्ज की सबसे बड़ी जीत

एजबेस्टन टेस्ट में टीम प्रबंधन ने जिस उम्मीद के साथ आकाश दीप को प्लेइंग...

धीरेंद्र शास्त्री के ‘भगवा-ए-हिंद’ वाले बयान पर भड़के उदित राज, ‘सुधार जाओ

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर कांग्रेस नेता उदित राज भड़क...

सीमांचल में ओवैसी का नया पैंतरा, सेकुलर नैरेटिव को चुनौती देने की रणनीति में जुटा NDA

एनडीए सीमांचल में सेकुलर नैरेटिव को चुनौती देने की रणनीति में जुटा हुआ है।...

20 साल बाद ठाकरे परिवार एक साथ,फडणवीस ने वो किया जो बालासाहेब नहीं कर पाए

महाराष्ट्र में हिंदी को लेकर जारी विवाद के बीच उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे...

More like this

टूटा एजबेस्टन का घमंड, भारत ने पहली बार इंग्लैंड को हराया, दर्ज की सबसे बड़ी जीत

एजबेस्टन टेस्ट में टीम प्रबंधन ने जिस उम्मीद के साथ आकाश दीप को प्लेइंग...

धीरेंद्र शास्त्री के ‘भगवा-ए-हिंद’ वाले बयान पर भड़के उदित राज, ‘सुधार जाओ

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर कांग्रेस नेता उदित राज भड़क...

सीमांचल में ओवैसी का नया पैंतरा, सेकुलर नैरेटिव को चुनौती देने की रणनीति में जुटा NDA

एनडीए सीमांचल में सेकुलर नैरेटिव को चुनौती देने की रणनीति में जुटा हुआ है।...