विकास कुमार
पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में टीएमसी ने जीत हासिल की है।टीएमसी उम्मीदवार निर्मल चंद्र रॉय ने बीजेपी की तापसी रॉय को उपचुनाव में मात दे दी है। धूपगुड़ी उपचुनाव में तीसरे स्थान पर कांग्रेस समर्थित माकपा के उम्मीदवार ईश्वर चंद्र रॉय रहे। तृणमूल कांग्रेस के निर्मल चंद्र रॉय ने चार हजार तीन सौ 83 वोट के अंतर से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी की तापसी रॉय को हराया है। तापसी रॉय के पति सीआरपीएफ के जवान थे जो 2021 में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमले में शहीद हो गए थे। बीजेपी ने जनता की सहानुभूति हासिल करने के लिए तापसी रॉय को टिकट दिया था लेकिन कांटे की टक्कर में तापसी रॉय कम मार्जिन से चुनाव हार गईं।
वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस जीत के लिए धूपगुड़ी के लोगों का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया है कि मैं धूपगुड़ी के लोगों को हम पर विश्वास जताने और विधानसभा क्षेत्र के महत्वपूर्ण उपचुनाव में हमारे पक्ष में निर्णायक मतदान करने के लिए धन्यवाद देती हूं। उत्तरी बंगाल के लोग हमारे साथ हैं और विकास, समावेशिता और सशक्तिकरण की हमारी रणनीति पर भरोसा करते हैं। बंगाल ने अपना जनादेश दिखाया है, और जल्द ही इंडिया भी अपनी प्राथमिकता दिखाएगा, जय बांग्ला, जय भारत।
बंगाल की धूपगुड़ी सीट को टीएमसी ने बीजेपी के पाले से छीन लिया है,इससे ये साबित होता है कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी को काबू में करने में ममता बनर्जी कामयाब रही हैं। वहीं माकपा और कांग्रेस का गठजोड़ भी यहां कोई असर नहीं छोड़ पाया है। यानी इंडिया गठबंधन के बिना भी ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में बीजेपी को टक्कर देने में सक्षम हैं। हालांकि बीजेपी के लिए ये एक उपलब्धि है कि वह पश्चिम बंगाल की राजनीति में लगातार दूसरे नंबर पर बनी हुई है लेकिन धूपगुड़ी विधानसभा सीट उत्तरी बंगाल की सीमा में आता है। दक्षिण बंगाल की तुलना में उत्तरी बंगाल में बीजेपी ज्यादा मजबूत है। इसके बावजूद धूपगुड़ी सीट पर भगवा पार्टी को हार का कड़वा घूंट पीना पड़ा है। इससे इंडिया गठबंधन में ममता बनर्जी की बारगेनिंग पावर बढ़ गई है।