न्यूज डेस्क
दिल्ली में बाढ़ ने जबरदस्त तबाही मचा रखी है। यमुना के घटते जलस्तर ने दिल्ली का जनजीवन धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगा है। लेकिन पिछले 24 घंटे में जलस्तर के फिर बढ़ने से दिल्लीवालों की चिंता बढ़ा दी है। इसके साथ ही मौसम विभाग (IMD) ने आज (मंगलवार) और 19 जुलाई को मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है। ऐसे में यमुना के उफान और बारिश की वजह से एक बार फिर दिल्ली की मुसीबत बढ़ सकती है। मौसम विभाग ने आज से 22 जुलाई तक दिल्ली में हल्की और मध्यम बारिश का अनुमान जताया हैं।
उधर भारी बारिश के चलते उत्तर प्रदेश में नदियों का जल स्तर अभी लगातार बढ़ता जा रहा है। गंगा और यमुना का बहाव तेज हो गया है , सरयू समेत अन्य नदियों का जलस्तर भी लगातार खतरनाक होता जा रहा है। 12 साल का रिकार्ड तोड़ने के बाद बदायूं के कछला ब्रिज पर जल स्तर और बढ़ गया है तथा यहां बाढ़ का स्तर उच्च है। वहीं बात अगर मौसम विभाग की करें तो, मौसम विभाग का मानना है कि, प्रदेश में अभी आगे भी हालात यही बने रहेंगे। सबसे ज्यादा नुकसान बरसाती नदियां पहुंचा रही हैं जिनके कारण कई जिलों में स्थिति बदतर हो गई है।
उत्तर प्रदेश मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकतर जिलों में 18 जुलाई को बारिश का अनुमान लगया है। पिछले 24 घंटे के दौरान कई जिलों में जबरदस्त बारिश हुई है। अगले 2-3 दिनों के दौरान आगरा, औरेया, इटावा, फतेहपुर, फिरोजाबाद, हाथरस, जालौन, झांसी, कानपुर, कानपुर देहात, मथुरा, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, प्रयागराज, एटा, फर्रुखाबाद, कन्नौज, हमीरपुर, बांदा चित्रकूट, सोनभद्र, मिर्जापुर, ललितपुर, रायबरेली और उन्नाव जिलों में तेज बारिश की संभावना है।
इधर उत्तराखंड के चार जिलों में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। साथ ही बद्रीनाथ हाईवे समेत कई रास्ते बंद हो गए हैं। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के उधमसिंह नगर, नैनीताल, चंपावत, अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के लिए आज भी बारिश का ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है।
आईएमडी ने राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई इलाकों में बारिश का अनुमान जताया है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल कुल्लू-मनाली में बाढ़ ने तबाही मचाई हुई है। जानकारी के मुताबिक कुल्लू और मनाली के बीच का एनएच पानी की वजह से काफी क्षतिग्रस्त हो गया है।