न्यूज डेस्क
दिल्ली नगर निगम के मेयर का चुनाव आज मंगलवार को भी नहीं हो सका। भारी हंगामे के कारण सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। इस दौरान आप-भाजपा सदस्य नारेबाजी करते हुए बैरिकेड्स पर चढ़ गए और एक दूसरे पर बोतलें फेंकी। जब तक नया मेयर नहीं चुना जाता है तब तक एमसीडी पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा कार्य देखेंगी।
इसके पहले 10 मनोनीत सदस्यों को शपथ दिलाई गई। इस दौरान भी आप नेताओं ने नारेबाजी की। भाजपा नेताओं ने भी जय श्रीराम और भारत माता की जय के नारे लगाए।
इसके बाद दोनों दलों के कुछ पार्षदों के बीच सदन के एक गलियारे में तीखी नोकझोंक हुई। पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने कहा कि सदन की कार्यवाही इस तरह नहीं चल सकती,सदन की कार्यवाही को अगली तारीख तक के लिए स्थगित किया जाता है। गौरतलब है कि एमसीडी सदन की छह जनवरी को हुई पिछली बैठक के दौरान हुई अव्यवस्था की पुनरावृत्ति से बचने के लिए सदन कक्ष, सिविक सेंटर परिसर में भारी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी।
मेयर पद के प्रत्याशियों में शैली ओबरॉय और आशु ठाकुर (आप) तथा रेखा गुप्ता (भाजपा) शामिल हैं। ओबरॉय आप की मुख्य दावेदार हैं। डिप्टी मेयर पद के प्रत्याशियों में आले मोहम्मद इकबाल और जलज कुमार (आप) तथा कमल बागड़ी (भाजपा) शामिल हैं। कांग्रेस ने मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमिटी सदस्यों के चुनाव में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया था। जबकि कांग्रेस के 9 पार्षद हैं।
गौरतलब है कि एमसीडी के चुनाव चार दिसंबर को हुए थे और मतगणना सात दिसंबर को हुई थी। आम आदमी पार्टी ने 134 वार्ड जीतकर एमसीडी में भाजपा के 15 साल के शासन को खत्म कर दिया।