न्यूज डेस्क
दिल्ली नगर निगम (MCD) के मेयर चुनाव की नई तारीख का ऐलान हो गया है। उपराज्यपाल (LG) वीके सक्सेना ने बुधवार को बताया कि 6 फरवरी (सोमवार) को दिल्ली मेयर का चुनाव होगा। 6 फरवरी को एमसीडी में मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों का चुनाव होगा। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने 6 फरवरी को ही (Delhi Mayor Elections) महापौर का चुनाव कराने के लिए एमसीडी के सदन का सत्र बुलाने को मंजूरी दी है।
मेयर के चुनाव की तारीख 6 फरवरी तय होने के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने भाजपा शासन से मुक्ति पाने और केजरीवाल के मार्गदर्शन पाने के लिए वोट किया। अब भाजपा साजिश करके मेयर चुनाव होने से रोक रही है। हमें उम्मीद है बीजेपी संवैधानिक तरीके से चुनाव होने देगी।
गौरतलब है कि पिछले मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में महापौर पद का चुनाव इस महीने दूसरी बार नहीं हो सका था, क्योंकि उपराज्यपाल द्वारा नियुक्त पीठासीन अधिकारी ने कुछ पार्षदों के हंगामे के बाद एमसीडी सदन की बैठक को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया था। आम आदमी पार्टी की ओर से मेयर पद के उम्मीदवार शैली ओबेरॉय मेयर का चुनाव समयबद्ध तरीके से कराए जाने की मांग लेकर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट पहुंच गयी थीं। सुप्रीम कोर्ट ने ओबेरॉय की याचिका को तीन फरवरी को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने पर शुक्रवार को सहमति जताई थी।
आप की शैली ओबेरॉय और भाजपा की रेखा गुप्ता के बीच है मुकाबला
मेयर के लिए आम आदमी पार्टी ने शैली ओबेरॉय को मैदान में उतारा है, जबकि भाजपा ने रेखा गुप्ता मैदान में उतारा है। डिप्टी मेयर के लिए आप ने मोहम्मद इकबाल और भाजपा ने कमल बागड़ी को उम्मीदवार बनाया है।
आम आदमी पार्टी के पास हैं 134 पार्षद
मेयर चुनाव के लिए 273 पार्षद वोट डालेंगे। बहुमत के लिए 138 का आंकड़ा चाहिए। कांग्रेस के गैरहाजिर होने पर 133 का आंकड़ा चाहिए। अभी आप के पास 134 पार्षद हैं। इसके अलावा 3 राज्यसभा सांसद और 13 विधायक हैं। भाजपा के पास 7 सांसद और 1 विधायक मिलाकर कुल 113 वोट हैं। वहीं, कांग्रेस के 9 पार्षद और निर्दलीय दो पार्षद हैं।