न्यूज़ डेस्क
इस साल की पहली तिमाही में दिल्ली सरकार को जीएसटी से काफी धन की प्राप्ति हुई है। कहा जा रहा है कि जीएसटी की इतनी वसूली हुई है कि दिल्ली सरकार का खजाना भर गया है। पिछले साल की तुलना में इस साल की पहली तिमाही में 13 फीसदी ज्यादा जीएसटी की वसूली हुई है। यह वसूली 8105 करोड़ की हुई है जो पिछले साल इसी समय में 7148 करोड़ रुपये था। इस तरह इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में दिल्ली सरकार की जीएसटी वसूली में 13 फीसदी से ज्यादा वृद्धि हुई है।
दिल्ली सरकार ने चालू वित्त वर्ष के बजट में 31,500 करोड़ रुपये जीएसटी वसूली का लक्ष्य रखा है। पिछले वित्त वर्ष में दिल्ली सरकार को लक्ष्य से भी ज्यादा जीएसटी मिला था। वर्ष 2022-23 के लिए 26,000 करोड़ रुपये जीएसटी वसूली का लक्ष्य रखा था। लेकिन वसूली करीब 28,500 करोड़ रुपये की हुई।
दिल्ली सरकार को जून महीने में 2,372 करोड़ रुपये की जीएसटी वसूली हुई। पिछले साल जून महीने में 2,156 करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह हुआ था। सरकार को इस जून पिछले जून की तुलना में 10 फीसदी ज्यादा जीएसटी प्राप्त हुआ। जून महीने में दिल्ली सरकार की जीएसटी वसूली पड़ोसी राज्यों की तुलना में सुस्त रही। जून में उत्तर प्रदेश व हरियाणा की जीएसटी वसूली में 19 फीसदी और राजस्थान की जीएसटी वसूली में 15 फीसदी इजाफा हुआ, जबकि दिल्ली सरकार की जीएसटी वसूली में 10 फीसदी बढोतरी हुई है।
