Homeदेशतेजस्वी और नीतीश के बीच हुई डील वाली बात का हुआ पर्दाफाश

तेजस्वी और नीतीश के बीच हुई डील वाली बात का हुआ पर्दाफाश

Published on

बिहार की राजनीति में लगातार आरजेडी और जेडीयू के बीच हुई डील की चर्चा होती रहती हैं । उपेंद्र कुशवाहा बार-बार इस डील की चर्चा करते रहते थे, उन्हें तो खैर इस डील की जानकारी नहीं दी गई, उल्टे जेडीयू में स्थिति ऐसी बनी कि उपेंद्र कुशवाहा को इस पार्टी से निकलना पड़ा और उन्होंने जेडीयू से निकलकर राष्ट्रीय लोक जनता दल नाम की एक नई पार्टी का गठन कर लिया। लेकिन अब रोहतास के दिनारा से आरजेडी विधायक विजय कुमार मंडल ने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच हुए इस डील का पर्दाफाश कर दिया है। आरजेडी विधायक विजय कुमार मंडल ने दावा किया कि होली के बाद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। नीतीश कुमार द्वारा 2025 में तेजस्वी के नेतृत्व में चुनाव लड़े जाने वाली बात पर आरजेडी विधायक ने कहा कि 2025 अभी दूर है। हम कहते हैं कि होली के बाद ही तेजस्वी यादव को बिहार की जिम्मेवारी सौंप दी जाएगी

तेजस्वी मुख्यमंत्री और नीतीश प्रधानमंत्री

विजय कुमार मंडल के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मार्च महीने में होली के बाद तेजस्वी यादव को प्रभार सौंप देंगे ।उन्होंने कहा कि बिहार की जनता चाहती है कि अगले महीना ही तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बन जाए और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2024 के चुनाव में देश के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर आगे आकर देश की कमान संभाले ।राष्ट्रीय जनता दल उनके साथ है।

नीतीश कुमार पर है पूरा भरोसा

आरजेडी विधायक विजय कुमार मंडल ने कहा कि कांग्रेस पर उन्हें कोई शक नहीं है।नीतीश कुमार पर भी पूरा भरोसा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वादा किया है कि वह आने वाले समय में बिहार की जिम्मेवारी तेजस्वी यादव को सौंप देंगे। उन्हें पूरा विश्वास है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपना वादा जरुर निभाएंगे और होली के बाद तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बिठा देंगे।

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा 2025 दूर है

जनतादल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने उपेंद्र कुशवाहा द्वारा पार्टी छोड़ने का एलान करने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव के उत्तराधिकार बनाए जाने वाले प्रश्न पर कहा कि वे उपमुख्यमंत्री तो हैं ही ।ऐसे में तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री पद के उत्तराधिकारी तो हैं ही।लेकिन 2025 में मुख्यमंत्री उम्मीदवार को लेकर पूछे गए सवाल पर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि 2025 की बात 2025 में होगी।इसके साथ ही उन्होंने ने कहा कि नीतीश कुमार जी ही जेडीयू नेता हैं और वही पार्टी करने नेतृत्व कर रहे हैं। इसलिए जेडीयू का किसी भी दल में विलय नहीं होने नहीं जा रहा है।

Latest articles

अगले महीने यूक्रेन जाएंगे मोदी, रूस – यूक्रेन युद्ध के समाप्त होने के आसार

    पीएम मोदी के अगले महीने अगस्त में यूक्रेन दौरा करने की बात सामने आ...

आखिर प्रियंका गाँधी ने गाजा में इजरायल के हमले की निंदा क्यों की है ?

न्यूज़ डेस्क कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी नेगाजा में मारे जा रहे निर्दोष लोगों पर चिंता...

कुपवाड़ा में आतंकियों से मुठभेड़ ,तीन जवान जख्मी !

न्यूज़ डेस्क जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है,...

क्या झारखंड को भी बांटने की तैयारी की जा रही है ?

अखिलेश अखिल पिछले दिन पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्से को काटकर एक अलग प्रदेश या...

More like this

अगले महीने यूक्रेन जाएंगे मोदी, रूस – यूक्रेन युद्ध के समाप्त होने के आसार

    पीएम मोदी के अगले महीने अगस्त में यूक्रेन दौरा करने की बात सामने आ...

आखिर प्रियंका गाँधी ने गाजा में इजरायल के हमले की निंदा क्यों की है ?

न्यूज़ डेस्क कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी नेगाजा में मारे जा रहे निर्दोष लोगों पर चिंता...

कुपवाड़ा में आतंकियों से मुठभेड़ ,तीन जवान जख्मी !

न्यूज़ डेस्क जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है,...