Homeदेशमानसून में बढ़ जाता है हेपेटाइटिस का खतरा ,सुरक्षा के लिए अपनाएं...

मानसून में बढ़ जाता है हेपेटाइटिस का खतरा ,सुरक्षा के लिए अपनाएं ये उपाय

Published on

आज के समय में बुजुगों से लेकर के जवान लोगों तक में लिवर से जुड़ी बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है।लिवर की इन्हीं बीमारियों में से एक, हेपेटाइटिस भी है। यह एक ऐसी बीमारी है जिसके कारण किसी भी व्यक्ति के लिवर में सूजन बढ़ने लगती है।वहीं, जब इसका इलाज सही समय पर नहीं किया जाता तो लिवर फेल होने का भी खतरा बढ़ जाता है।

हिपेटाइटिस के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए हर साल 28 जुलाई को लोगों को इसी बीमारी के बारे में जागरूक करने के लिए वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन लोगों को हेपेटाइटिस बीमारी से जुड़ी हर तरह की जानकारी दी जाती है।

 

हेपेटाइटिस लिवर से जुड़ी बीमारी है।बात इसके लक्षणों की किया जाय तो इनमें सूजन, थकान, वजन कम होना, दर्द, टॉयलेट का रंग डीप हो जाना, पीलिया और कमजोरी सबसे आम है। ये सभी लक्षण किसी व्यक्ति के लिवर की कंडीशन, हेल्थ, एज और इम्युनिटी पर निर्भर करती हैं।

हेपेटाइटिस के कुछ प्रकार मसलन हेपेटाइटिस ए अपने आप या हल्के इलाज से ठीक हो जाते हैं,लेकिन हेपेटाइटिस बी जैसे प्रकार कई बार जानलेवा स्तर के ही जाते हैं ।साथ ही इस स्तर पर दवाइयों से इसका इलाज भी संभव नहीं है।ऐसे में यह जरूरी ही जाता है कि इससे बार बचाव के तरीके पर ज्यादा जोर दिया जाय।

हेपेटाइटिस जैसी गंभीर बीमारी से
बचाव के लिए लोगों को हमेशा साफ पानी का सेवन करना चाहिए। कोशिश करना चाहिए कि हमेशा पानी को उबालकर पिया जाए या फिर उसे फिल्टर करने के बाद ही सेवन किया जाए। डायरेक्ट टंकी का पानी या बाहर का पानी पीने से बचा जाय ।

हेपेटाइटिस से बचाव के लिए अपने आसपास की सफाई या हाइजीन का खास ख्याल रखना चाहिए।वाशरूम से आने के बाद अपने हाथों को अच्छी तरह से साबुन से धोना चाहिए। इतना ही नहीं, भोजन करने से पहले भी अपने हाथों को अच्छी तरह से जरूर धो लिया जाना चाहिए।

हेपेटाइटिस से बचाव के लिए यह ध्यान रखना चाहिए कि जिन जगहों पर पानी जमा हुआ हो वहां नहीं जाया जाए। इसके बावजूद अगर वहां जाना ही पड़े और आप उसे पानी के संपर्क में आ जाएं तो अपने हाथों और पैरों को अच्छी तरह साबुन से जरूर धो लें।घर के आस – पास पानी का जमाव नहीं होने दें।

हेपेटाइटिस बी के खिलाफ़ टीकाकरण आपकी सबसे अच्छी सुरक्षा है। हेपेटाइटिस बी का टीका हेपेटाइटिस बी संक्रमण से बचाव में सुरक्षित और प्रभावी है, जो हर 100 टीका लगाए गए लोगों में से 95 को सुरक्षा प्रदान करता है।

Latest articles

 अब इस दिन होगा महागठबंधन में सीटों का बंटवारा,आज दिल्ली में फिर नहीं बनी बात

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीट बंटवारे पर आखिरी दौर की बातचीत...

गाजा में बंदूकें खामोश हैं, बंधक वापस आ गए, ट्रंप का इजरायली संसद में जोरदार भाषण

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इजरायल-हमास में बंधकों की रिहाई और शांति समझौता होने के...

इन नंबरों पर भूलकर भी ना करें कॉल, वरना NIL हो जाएगा बैंक अकाउंट का बैलेंस

जब हमें किसी कंपनी के कस्टमर केयर या सर्विस केयर नंबर खोजने होते हैं,...

बच्चों को कफ सिरप देने का सही उम्र

बच्चों को कफ सिरप देने की क्या है सही उम्र? एक्सपर्ट से जानेंभारत एक...

More like this

 अब इस दिन होगा महागठबंधन में सीटों का बंटवारा,आज दिल्ली में फिर नहीं बनी बात

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीट बंटवारे पर आखिरी दौर की बातचीत...

गाजा में बंदूकें खामोश हैं, बंधक वापस आ गए, ट्रंप का इजरायली संसद में जोरदार भाषण

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इजरायल-हमास में बंधकों की रिहाई और शांति समझौता होने के...

इन नंबरों पर भूलकर भी ना करें कॉल, वरना NIL हो जाएगा बैंक अकाउंट का बैलेंस

जब हमें किसी कंपनी के कस्टमर केयर या सर्विस केयर नंबर खोजने होते हैं,...