Homeदेशरामधुन में डूबा देश और राहुल का ''मैं पीछे नहीं हटूंगा ''...

रामधुन में डूबा देश और राहुल का ”मैं पीछे नहीं हटूंगा ” का सन्देश

Published on


अखिलेश अखिल
भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निकले राहुल गाँधी असम में जाकर फंस गए हैं। भला हो कि उनकी यात्रा वहां से निकल जाए। बदलते समय में इस वक्त असम देश का सबसे बड़ा हिन्दुत्व और राष्ट्रवाद का मैदान बना हुआ है। जो सीएम कभी कांग्रेस में रहते हुए बीजेपी और संघ को क्या -क्या नहीं कहता था ,आज कांग्रेस उसके निशाने पर है। बीजेपी के भीतर जब भी कोई ऑपरेशन चलता है तो शेल्टर के रूप में असम ही सामने आता है। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा अभी पीएम मोदी और अमित शाह के ख़ास बने हुए हैं। जानकार तो यह भी कह रहे हैं कि आने वाले समय में सरमा हिंदुव के सबसे बड़े नेता भी कहला सकते हैं। उनके निशाने पर मुस्लिम समाज के लोग अक्सर ही आते हैं। और सबसे बड़ी बात तो कि पूरा देश राम भक्ति में डूबा हुआ है और उधर असम में कांग्रेस -बीजेपी में रार है।

तो राहुल की भारत जोड़ो यात्रा असम में अटकी हुई है। वहां से निकल जाए तो एक नयी बात होगी। असं में कई घटनाएं हुई है। राहुल को एक मंदिर में जाने से रोका गया। फिर शहर से यात्रा निकालने में भी सरकार को अतिराज है। हर जगह बैरियर लगे हुए हिन्कां। कांग्रेस के बैनर ,पोस्टर को फाड़ा गया है। राहुल पर केस भी डेढ़ हुआ है।

अब राहुल ने कहा है कि वह डरने और पीछे हटने वाले नहीं हैं। गांधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार उन्हें जितना तंग करना है करती रहे लेकिन वह अपनी राह बदलने वाले नहीं हैं। उनकी यात्रा चलती रहेगी और वह किसी भी हालात में रुकने वाले नहीं हैं।उन्होंने कहा, “कुछ भी करो.. बुरा-भला कहो, परेशान करो, लेकिन मैं पीछे नहीं हटूंगा। मैं सच्चाई के लिए लड़ता रहूंगा। चाहे पूरी दुनिया मेरे खिलाफ खड़ी हो जाए, मुझे फर्क नहीं पड़ता। एक बार मैंने मन बना लिया, तो मेरी विचारधारा के लिए लड़ने से मुझे कोई नहीं रोक सकता।”

गांधी ने कहा, “असम के मुख्यमंत्री सोचते हैं कि वह किसी को भी डरा सकते हैं लेकिन कांग्रेस पार्टी डरने वाली नहीं है। वे मेरे ऊपर केस लगा रहे हैं, क्योंकि उनके दिल में डर है। वे डरे हुए हैं कि असम की जनता कांग्रेस के साथ खड़ी है। असम के मुख्यमंत्री का सिर्फ एक ही काम है- नफरत फैलाना, एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़ाना, एक भाषा को दूसरी भाषा से लड़ाना। ऐसे में जब असम की जनता आपस में लड़ने लगती है तब भाजपा के लोग आपका पैसा अपनी जेब में डाल लेते हैं।’’

उन्होंने कहा कि वह न्याय यात्रा पर हैं और उनकी इस यात्रा के पांच स्तंभ हैं। उन्होंने कहा “हमारी ‘न्याय की लड़ाई’ के पांच स्तंभ हैं। युवा न्याय, भागीदारी न्याय, नारी न्याय, किसान न्याय, श्रमिक न्याय। महिलाओं के साथ हो रहे अन्याय और युवाओं की बेरोजगारी के खिलाफ हमारे पास समाधान हैं। कांग्रेस अगले महीने इन सभी मुद्दों पर विस्तार से अपनी बात आपके सामने रखेगी।”

कांग्रेस नेता ने यात्रा रोके जाने को लेकर गृहमंत्री अमित शाह पर भी आरोप लगाया और कहा,“हिंदुस्तान के गृहमंत्री ने असम के मुख्यमंत्री को फोन कर कहा- राहुल गांधी को यूनिवर्सिटी के छात्रों से मिलने मत देना। फिर हिमंत सरमा ने यहां के यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट को फोन लगाया और कहां कि राहुल गांधी असम और नॉर्थ ईस्ट के छात्रों से नहीं मिल सकते। इसलिए मैं आपकी यूनिवर्सिटी में आपसे मिलने नहीं आ पाया। यह विचार कि यदि आपके पास पैसा और शक्ति है तो आप जो चाहें कर सकते हैं और जो चाहें खरीद सकते हैं। यह विचार कि असम की संस्कृति, असम की भाषा और असम की परंपरा गौण है और नागपुर की संस्कृति और परंपरा के सामने झुकना चाहिए। ये असम की जनता महसूस कर रही है।”

उन्होंने कहा “आपको ऐसा लगता है कि आपके पास एक सीएम है जो असम को चला रहा है लेकिन इसे दिल्ली से चलाया जा रहा है। अगर उन्होंने कोई ऐसी बात कह दी जो दिल्ली को पसंद नहीं है तो हम जानते हैं कि उनका क्या होगा। यह असमिया लोगों की आवाज नहीं है। देश में करीब 50 प्रतिशत ओबीसी, 15 प्रतिशत दलित और 12 प्रतिशत आदिवासी हैं लेकिन इन्हें सिस्टम में भागीदारी नहीं मिलती है। भारत सरकार के 90 अफसरों में सिर्फ तीन अफसर ओबीसी वर्ग के हैं इसलिए भागीदारी बहुत जरूरी है, कांग्रेस का उस पर विशेष ध्यान रहेगा”

Latest articles

 अब इस दिन होगा महागठबंधन में सीटों का बंटवारा,आज दिल्ली में फिर नहीं बनी बात

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीट बंटवारे पर आखिरी दौर की बातचीत...

गाजा में बंदूकें खामोश हैं, बंधक वापस आ गए, ट्रंप का इजरायली संसद में जोरदार भाषण

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इजरायल-हमास में बंधकों की रिहाई और शांति समझौता होने के...

इन नंबरों पर भूलकर भी ना करें कॉल, वरना NIL हो जाएगा बैंक अकाउंट का बैलेंस

जब हमें किसी कंपनी के कस्टमर केयर या सर्विस केयर नंबर खोजने होते हैं,...

बच्चों को कफ सिरप देने का सही उम्र

बच्चों को कफ सिरप देने की क्या है सही उम्र? एक्सपर्ट से जानेंभारत एक...

More like this

 अब इस दिन होगा महागठबंधन में सीटों का बंटवारा,आज दिल्ली में फिर नहीं बनी बात

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीट बंटवारे पर आखिरी दौर की बातचीत...

गाजा में बंदूकें खामोश हैं, बंधक वापस आ गए, ट्रंप का इजरायली संसद में जोरदार भाषण

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इजरायल-हमास में बंधकों की रिहाई और शांति समझौता होने के...

इन नंबरों पर भूलकर भी ना करें कॉल, वरना NIL हो जाएगा बैंक अकाउंट का बैलेंस

जब हमें किसी कंपनी के कस्टमर केयर या सर्विस केयर नंबर खोजने होते हैं,...