न्यूज डेस्क
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिवंगत पिता को लेकर विवादित बयान दिया है। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पवन खेड़ा ने 17 फरवरी को एक प्रेस वार्ता में पीएम मोदी के पिता पर अपमानजनक टिप्पणी की थी। खेड़ा ने कहा था कि हिंडनबर्ग-अदाणी मसले पर जेपीसी का गठन करने में “नरेन्द्र गौतमदास मोदी” को समस्या क्या है। बाद में उन्होंने कहा कि क्षमा करें …”नरेन्द्र दामोदरदास मोदी”। खेड़ा ने बाद में ट्वीट कर कहा कि वह भ्रमित हो गए थे, लेकिन साथ ही कहा कि “नाम दामोदरदास है, लेकिन कर्म गौतमदास के हैं।”
#WATCH | Congress leader Pawan Khera was seen in a video insulting Prime Minister Narendra Modi’s name and his father (17.02) pic.twitter.com/24LEjqcD1c
— ANI (@ANI) February 20, 2023
अडानी के मुद्दे पर पत्रकारों से जब कांग्रेस नेता पवन खेड़ा बातचीत कर रहे थे तो उन्होंने कहा कि जब अटल बिहारी वाजपेयी जेपीसी का गठन कर सकते थे,नरसिम्हा राव जेपीसी का गठन कर सकते थे तो नरेंद्र गौतम दास मोदी को क्या प्रॉब्लम है ? इतना कहने के बाद वह कुछ रुके और अपने आसपास बैठे लोगों से पूछने लगे,”नरेंद्र ‘गौतम दास’ है या नरेंद्र ‘दामोदर दास’ है?” इसके बाद उन्होंने कहा कि नाम दामोदर दास और काम गौतम दास का है।
कांग्रेस नेता और प्रवक्ता पवन खेड़ा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना महंगा पड़ गया है। भाजपा ने उन पर चौतरुफा हमला शुरू कर दिया है। उनके विवादित बयान के बाद पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दर्जनों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया है। भाजपा का कहना है कि इस तरह की बयानबाजी राहुल गांधी के इशारों पर की जा रही है।
उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी मुकेश शर्मा का भी कहना है कि कांग्रेस अब गाली पॉलिटिक्स पर उतारू हो गई है। लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली थाने में दी गई अपनी शिकायत में शर्मा ने कहा कि खेड़ा ने पीएम के दिवंगत पिता दामोदरदास मूलचंद मोदी के बारे में बात की और भद्दी टिप्पणियां कीं।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक ट्वीट कर पवन खेड़ा को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “कोई गलती न करें- पीएम के पिता पर पवन खेड़ा की निराशाजनक टिप्पणी को कांग्रेस के शीर्ष स्तर का आशीर्वाद प्राप्त है। वह एक विनम्र मूल के व्यक्ति के पीएम होने के खिलाफ तिरस्कार से भरे हैं। कांग्रेसियों की इन शर्मनाक टिप्पणियों को भारत न तो भूलेगा और न ही माफ करेगा।
Make no mistake- pathetic remarks by courtier Pawan Khera on PM’s father have blessings of the top levels of Congress, which is full of entitlement and disdain against a person of humble origins being PM. India will not forget or forgive these horrible remarks of Congressmen.
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) February 20, 2023