न्यूज डेस्क: बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर यादव ने रामचरित मानस पर विवादित बयान दिया है। पटना के नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि रामचरित मानस नफरत फैलाने वाला ग्रंथ है। शिक्षामंत्री ने कहा कि एक युग में मनुस्मृति, दूसरे युग में रामचरित्र मानस और तीसरे युग में गुरु गोलवलकर के बंच ऑफ थॉट नफरत फैलाने वाले ग्रन्थ रहे हैं।
#WATCH मनुस्मृति को क्यों जलाया गया क्योंकि उसमें एक बड़े तबके के खिलाफ अनेको गालियां दी गई। रामचरितमानस का क्यों प्रतिरोध हुआ और किस अंश का प्रतिरोध हुआ?: रामचरितमानस पर बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर, पटना pic.twitter.com/bW2pB8Eg3P
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 11, 2023
मनुस्मृति, रामचरित मानस और बंच आफ थाट्स जैसी किताबों को जला देना चाहिए: चंद्रशेखर
शिक्षामंत्री ने दावा किया कि रामचरित्र मानस में वह अंश लिखा है, जिसमें कहा गया है कि नीच जाति के लोगों को शिक्षा पाने का अधिकार नही है और ये शिक्षा पाकर जहरीला हो जाते हैं। जैसे सांप को दूध पिलाने पर वह और जहरीला हो जाता है। उन्होंने कहा कि मनुस्मृति, रामचरित मानस और बंच आफ थाट्स जैसी किताबों को जला देना चाहिए। उन्होंने कहा कि इन किताबों ने नफरत फैलाई है। लोगों को सदियों पीछे धकेलने का काम किया है। उन्होंने कहा कि इन ग्रंथों से भारत महान नहीं बनेगा।
भाजपा ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना
बिहार बीजेपी ने नीतीश सरकार के शिक्षा मंत्री के बयान पर तीखा प्रहार किया है। बीजेपी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है, ‘दुर्भाग्य देखिए..हिंदुओं के बारे में ऐसी विकृत और हीन मानसिकता रखने वाला व्यक्ति बिहार का शिक्षा मंत्री बना बैठा है। वोट बैंक की राजनीति में महाठगबंधन सरकार द्वारा हर दूसरे दिन हिंदू धर्म और आराध्यों के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी जारी है।’
दुर्भाग्य देखिए…
हिन्दुओं के बारे में ऐसा विकृत और हीन मानसिकता रखने वाला व्यक्ति बिहार का शिक्षा मंत्री बना बैठा है।
वोटबैंक की राजनीति में #महाठगबंधन_सरकार द्वारा हर दूसरे दिन हिन्दू धर्म और आराध्यों के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी जारी है। pic.twitter.com/94Mhaer4Ad
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) January 11, 2023
कुमार विश्वास ने भी साधा नीतीश के मंत्री पर निशाना
देश के प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास ने भी नीतीश के शिक्षा मंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि आदरणीय नीतीश कुमार जी भगवान शंकर के नाम को निरर्थक कर रहे आपके अशिक्षित शिक्षामंत्री जी को शिक्षा की अत्यंत अविलंब आवश्यकता है। विश्वास ने कहा कि शिक्षामंत्री को अपने अपने राम सत्र में भेंजे ताकि इनका मनस्ताप शांत हो। बता दें कवि कुमार विश्वास रामचरित मानस पर अपने यूट्यूब चेनल पर अपने अपने राम नाम का कार्यक्रम चलाते हैं।
आदरणीय @NitishKumar जी।भगवान शंकर के नाम को निरर्थक कर रहे आपके अशिक्षित शिक्षामंत्री जी को शिक्षा की अत्यंत-अविलंब आवश्यकता है।आपका मेरे मन में अतीव आदर है।इसलिए इस दुष्कर कार्य के लिए स्वयं को प्रस्तुत कर रहा हूँ।इन्हें “अपने अपने राम” सत्र में भेजें ताकि इनका मनस्ताप शांत हो🙏 https://t.co/rxtB99gbav
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) January 11, 2023
बीजेपी विधायक ने दी चुनौती: दम है तो इस्लाम के खिलाफ बोले
रामचरितमानस को लेकर बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बयान के बाद बीजेपी भी इन पर हमलावर हो गई है। बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर ने शिक्षा मंत्री पर पलटवार करते हुए कहा कि यह शिक्षा नहीं बल्कि अशिक्षा मंत्री हैं। भगवान राम के खिलाफ अनाप-शनाप बयानबाजी से इनका सब कुछ समाप्त हो जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि अगर शिक्षा मंत्री को बयान देने का इतना ही शौक है तो जरा एक बार भी इस्लाम धर्म के खिलाफ कुछ भी बोल कर दिखा दे । बीजेपी नेता ने कहा कि इस्लाम के खिलाफ बोलने मात्र से ही मंत्री महोदय का सर तन से जुदा करने वाला फरमान सामने आ जाएगा।
नीतीश कुमार ने खुद को किया मामले से अलग
नीतीश कुमार मंत्रिमंडल के मंत्री होने के नाते शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के रामचरितमानस को लेकर दिए गए विवादास्पद बयान को लेकर नीतीश कुमार सवालिया निशान पर आ गए हैं। इनसे भी इस बाबत प्रश्न पूछे जाने लगे हैं। लेकिन शायद इस डर से कि पहले से उनको मुख्यमंत्री से हटाने की मुहिम चला रहे आरजेडी खेमे के कई विधायकों के बाद है,आरजेडी खेमे से आने वाले शिक्षा मंत्री को लेकर कुछ कहने से परेशानी और ना बढ़ जाए इसलिए उन्होंने राजनीतिक चाल चलते हुए यह कह दिया कि उन्होंने शिक्षा मंत्री के बयान को सुना ही नहीं उन्होंने क्या कहा इसकी उन्हें जानकारी ही नहीं है।
दिल्ली में दर्ज हुआ मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के द्वारा रामचरितमानस को लेकर दिए गए विवादास्पद बयान को लेकर दिल्ली में एक मामला दर्ज करा दिया गया है। इसमें इसमें मामला दर्ज कराते हुए हिंदू भावना को भड़काने का शिक्षा मंत्री पर आरोप लगाया गया है।