बीरेंद्र कुमार झा
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अगर इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में राजस्थान में कांग्रेस की सरकार फिर से बनी ,तो कांग्रेस पार्टी 2024 में केंद्र में भी सत्ता में आएगी।राजस्थान में एक चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए भाषणों का जिक्र करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा कि यहां एक लाल डायरी मिली है।उन्होंने सवाल किया है कि उसे लाल डायरी में क्या लिखा है, किन-किन घोटाले का जिक्र है ?तो मैं बताऊं उस लाल डायरी में लिखा है कि आने वाले चुनाव में कांग्रेस पार्टी राजस्थान में फिर सरकार बनाएगी, उस लाल डायरी में लिखा है कि राज्य में कांग्रेस फिर सत्ता में आएगी।
राजस्थान में फिर सत्ता मिली तो केंद्र में भी बनाएंगे सरकार :खड़गे
राज्य के 13 जिलों में पीने का पानी और सिंचाई की पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना जन जागरण अभियान की शुरुआत के लिए बारा में पार्टी का आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि राजस्थान में फिर से कांग्रेस को सत्ता मिली तो , 2024 में हम केंद्र में भी कांग्रेस के नेतृत्ववाली सरकार बनाएंगे।गौरतलब है की राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव है।
एनडीए नहीं किया कोई काम: खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में राजस्थान की जनता ने एनडीए को 25 सांसद दिए, लेकिन वे राज्य के लिए ना पैसा ला सके और ना पानी ही।राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की प्रशंसा करते हुए खड़गे ने कहा कि जितनी कल्याणकारी योजनाएं राजस्थान सरकार ने चलाई है,उतनी कल्याणकारी योजनाएं शायद ही किसी और राज्य में शुरू की गई होगी।उन्होंने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने गरीबों के लिए अनेक कदम उठाए हैं।
कांग्रेस ने किया है कई बड़े काम: खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के जो भी काम है वह गरीबों के हित में है चाहे वह मनरेगा हो या कोई और योजना उन्होंने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने 21 लाख किसानों का 16000 करोड रुपए का कर्ज माफी कर दिया उनका कहना था कि यहां राजस्थान में शहरी रोजगार गारंटी योजना शुरू की हो गई है तथा बिजली के बिल में राहत दी गई एवं उज्जवला सिलेंडर ₹500 में दिया जा रहा है।