Homeदेशतेलंगाना में कांग्रेस का बड़ा चुनावी दांव,6 गारंटी से जनता को जीतने...

तेलंगाना में कांग्रेस का बड़ा चुनावी दांव,6 गारंटी से जनता को जीतने की कोशिश

Published on

बीरेंद्र कुमार झा

कर्नाटक में अपनी पांच गारंटी योजना के दम पर चुनावी समर को फतह करने वाली कांग्रेस पार्टी एक बार तेलंगाना में भी यही दांव आजमाने जा रही है। कांग्रेस तेलंगाना चुनाव के लिए लोगों के पास 6 गारंटी योजना लेकर आई है। कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हैदराबाद के पास तुक्कुगुड़ा में एक जनसभा को संबोधित किया इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी की ओर से लोगों के सामने 6 गारंटी योजना पेश की।जनसभा को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि हम 6 गारंटी की घोषणा कर रहे हैं और हम हर गारंटी को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने महालक्ष्मी योजना की गारंटी की घोषणा की। जिसके तहत कांग्रेस की सरकार बनने के बाद तेलंगाना की महिलाओं को ढाई – ढाई हजार रुपए प्रतिमाह की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।इसके अलावा सोनिया गांधी ने ₹500 में गैस सिलेंडर और राज्य परिवहन निगम की बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा की भी घोषणा की है।

क्या है कांग्रेस की 6 गारंटी योजना

सभा में बोलते हुए कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने कहा कि मेरा सपना है कि तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बने जो सभी वर्गों के लिए काम करेगी। इस दौरान सोनिया गांधी ने लोगों से कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की भी अपील की। सोनिया गांधी ने यह भी कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि अपने सहयोगियों के साथ कांग्रेस को इस महान राज्य तेलंगाना के जन्म का हिस्सा बनने का मौका मिला।उन्होंने कहा कि अब इसे विशेष ऊंचाइयों पर ले जाना हमारा कर्तव्य है।

कांग्रेस के 6 बड़े चुनावी वादे

* महालक्ष्मी गारंटी योजना: कांग्रेस ने तेलंगाना चुनाव को लेकर घोषणा की है कि तेलंगाना में अगर कांग्रेस की सरकार बनती है, तो तेलंगाना की महिलाओं को ढाई – ढाई हजार रुपए प्रतिमाह की आर्थिक सहायता दी जाएगी ।
* गृह ज्योति गारंटी योजना: इसके अलावा कांग्रेस ने राज्य के सभी घरों को मुक्त बिजली देने का भी वादा किया है। कांग्रेस ने कहा कि अगर हमारी सरकार बनती है तो हम सभी घरों को 200 यूनिट फ्री बिजली देंगे।
*रायथू भरोसा गारंटी: कांग्रेस ने कहा है कि अगर प्रदेश में पार्टी की सरकार बनती है तो यहां के किसानों को सालाना ₹15000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी, और 4इसके अलावा कांग्रेस ने खेतिहर मजदूरों को 12000 रुपए की सहायता देने का भी भरोसा जताया है। कांग्रेस ने धान की फसल पर ₹500 का बोनस देने का वादा किया है।
* युवा विकासम: युवाओं और विद्यार्थियों को रिझाने में कांग्रेस कोई बात कोर कसर नहीं छोड़ रही है। कांग्रेस ने अपने चुनावी वादों में छात्रों को ₹5 लाख रुपए का विद्या भरोसा कार्ड देने का वादा किया है।कांग्रेस ने कहा है कि अगर प्रदेश में उनकी सरकार बनती है तो हर मंडल में एक तेलंगाना इंटरनेशनल स्कूल खोला| जाएगा।
* चियूथा: इस गारंटी के साथ कांग्रेस ने वादा किया है कि ₹4000 की मासिक पेंशन दी जाएगी। इसके अलावा लोगों को 10 लाख रुपए का राजीव आरोग्यश्री बीमा मिलेगा। युतy
* इंदिराम्मा इंदु गारंटी: कांग्रेस ने अपनी गारंटी योजना के जfरिए यह भी वादा किया है की जिन लोगों के पास अपना घर नहीं है ,उन्हें मकान और ₹50 लाख रुपए दिए जाएंगे। यही नहीं तेलंगाना आंदोलनकारी को 250 वर्ग गज के प्लाट भी दिए जाएंगे।

गौरतलाब है कि तेलंगाना समेत लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने पूरी तरह से अपनी कमर कस ली है। इस कड़ी में पार्टी की ओर से नई सीडब्ल्यूसी की दो दिवसीय बैठक आयोजित की गई बैठक में पार्टी अध्यक्ष में लिखा अर्जुन खड़गे ने विस्तारित कार्य समिति की बैठक में पार्टी नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि अनुशासित और एकजुट रहे तथा अपने व्यक्तिगत मतभेदों कोG दूर रखकर कांग्रेस की सफलता8 को प्राथमिकता दें।ऐसा कुछ नहीं करें जिससे पार्टी को नुकसान पहुंचता है ।कांग्रेस की समिति की बैठक में अगले लोकसभा और तेलंगाना समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की रणनीति और संगठन को मजबूत बनाने साथ अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई।

Latest articles

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और भारतीय चुनावआयोग को नोटिस भेजा

सर्वोच्च न्यायालय ने सोमवार को केंद्र सरकार और निर्वाचन भारतीय आयोग को नोटिस जारी कर...

आई-पैक पर ईडी रेड केस में कलकत्ता हाईकोर्ट में तृणमूल की याचिका डिस्पोज

 पश्चिम बंगाल की राजनीति में उबाल ला देने वाले आई-पैक रेड केस में तृणमूल...

RailOne ऐप से जनरल टिकट बुक करने पर मिल रहा 3% डिस्काउंट

अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं और टिकट बुक करने के लिए ऑनलाइन...

शरीर अपने आप करने लगेगा खुद को डिटॉक्स, बस करना होगा ये काम

आजकल लोग शरीर को डिटॉक्स करने के लिए तरह-तरह के ट्रेंड्स और महंगे प्रोडक्ट्स...

More like this

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और भारतीय चुनावआयोग को नोटिस भेजा

सर्वोच्च न्यायालय ने सोमवार को केंद्र सरकार और निर्वाचन भारतीय आयोग को नोटिस जारी कर...

आई-पैक पर ईडी रेड केस में कलकत्ता हाईकोर्ट में तृणमूल की याचिका डिस्पोज

 पश्चिम बंगाल की राजनीति में उबाल ला देने वाले आई-पैक रेड केस में तृणमूल...

RailOne ऐप से जनरल टिकट बुक करने पर मिल रहा 3% डिस्काउंट

अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं और टिकट बुक करने के लिए ऑनलाइन...