अहमदाबाद:गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने पीएम मोदी की तुलना रावण से की है। खड़गे ने कहा कि मोदी हर चुनाव में दिख जाते हैं,क्या उनके रावण की तरह 100 सिर हैं।
मोदी जी प्रधानमंत्री हैं। वह काम छोड़कर नगर निगम का चुनाव, MLA का चुनाव, MP के चुनाव में प्रचार करते रहते हैं।
हर वक्त अपनी ही बात करते हैं – ‘आप किसी को मत देखो, मोदी को देखकर वोट दो।’
आपकी सूरत कितनी बार देखें? आपके कितने रूप हैं? क्या रावण की तरह 100 मुख हैं?
– @kharge जी pic.twitter.com/Iy6hYQfuhc
— Congress (@INCIndia) November 29, 2022
खड़गे ने चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी पर किया तीखा प्रहार
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि बीजेपी नगरपालिका तक के चुनाव में कहती है मोदी को वोट दो,क्या मोदी यहां काम करने आएंगे। पीएम हर वक्त अपनी ही बात करते हैं। आप किसी को मत देखो मोदी को देख कर वोट दो। तुम्हारी सूरत कितनी बार देखना। कॉरपोरेशन में भी तुम्हारी सूरत देखना, एमएलए के इलेक्शन में भी तुम्हारी सूरत देखना, एमपी इलेक्शन में भी तुम्हारी सूरत देखना,हर जगह,आपके रावण के जैसे 100 मुख हैं क्या?
सोनिया गांधी के कहने पर किया खड़गे ने पीएम का अपमान: भाजपा
वहीं अब भाजपा कांग्रेस अध्यक्ष के इस बयान पर ऐतराज जताया है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा है कि सोनिया गांधी के कहने पर कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपमान किया है और गुजरात की जनता कांग्रेस से बदला लेगी।
Congress chief Mallikarjun Kharge called PM Modi, ‘Ravan’. Using such language for a PM, for the son of Gujarat isn’t appropriate. It is condemnable and shows Congress’ mindset. It’s an insult not just to PM Modi. It is an insult to every Gujarati, to Gujarat: Sambit Patra, BJP pic.twitter.com/h8YrX29J1r
— ANI (@ANI) November 29, 2022
संबित पात्रा ने सोनिया राहुल पर किया हमला
पात्रा ने खड़गे के बयान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि सोनिया गांधी ने एक समय पर मोदी को मौत का सौदागर कहा था और आज उनके कहने पर उन्ही की पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रावण कहा है। यह खड़गे के नहीं बल्कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी के शब्द हैं।
आज शाम पांच बजे थम जाएगा पहले चरण का चुनाव प्रचार
गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज शाम 5 बजे प्रचार थम जाएगा। सभी दलों ने अपनी ताकत झोंककर जीत के लिए धुआंधार चुनाव प्रचार किया है।