Homeदेशमेहुल चौकसी की इंटरपोल से रिहाई पर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का बड़ा हमला 

मेहुल चौकसी की इंटरपोल से रिहाई पर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का बड़ा हमला 

Published on

न्यूज़ डेस्क 
“विपक्षी नेताओं के लिए ED-CBI, पर मोदी जी के ‘हमारे मेहुल भाई’ के लिए इंटरपोल से रिहाई! जब ‘परम मित्र’ के लिए कर सकते हैं संसद ठप, तो ‘पुराना मित्र’ जिसको किया था 5 साल पहले फरार, भला उसकी मदद से कैसे करें इनकार? डूबे देश के हजोरों-करोड़, ‘न खाने दूंगा’ बना जुमला बेजोड़!” ये ट्वीट है कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के। खड़गे का यह ट्वीट मोदी सरकार पर हमला के रूप में देखा जा रहा है।

मेहुल चौकसी को कौन नहीं जानता! वही मेहुल जिसने पीएनबी बैंक से 13 हजार करोड़ रुपये का कर्ज लेकर विदेश भाग गया और सरकार उसे पकड़ भी नहीं पाई। अब उसी मेहुल चौकसी को इंटरपोल ने अपने रेड नोटिस से हटा दिया है। अब मेहुल को कोई भय नहीं। अब मोदी सरकार उसे शिकंजे में ले सकेगी इसकी भी सम्भावना नहीं है। विपक्ष ने अब मेहुल को लेकर मोदी सरकार पर हमला करना शुरू किया है। हालिया खड़गे का बयान इसी से जुड़ा है। मल्लिकार्जुन खरगे ने भगोड़े मेहुल चोकसी का जिक्र करते हुए अपने एक बयान में ये भी कहा, “भारत के बैंकों से पैसे उठा लेते है, ऐसे लोगों को सुरक्षा देने वाले देश भक्ति की बात करते हैं।”

उधर राहुल गांधी के लंदन में दिए भाषण पर भी खूब बवाल मचा है। बीजेपी लगातार राहुल गांधी से माफी की मांग कर रही है। इसपर खडगे ने जवाब देते हुए कहा, “मांफी मांगने का तो कोई सवाल ही नहीं है। ये मुद्दे को हटाने के लिए ऐसा कर रहे हैं. एंबेसी पर हमले हो रहे हैं उस पर कोई बात नहीं, बैंकों से पैसे उठा ले जा रहे हैं, मेहुल चोकसी जैसे लोगों को प्रोटेक्शन देने वाले देशभक्ति की बात करते हैं।”

एक दिन पहले खडगे ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान राहुल गांधी की एक टिप्पणी को लेकर दिल्ली पुलिस के उनके घर पर पहुंचने को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था, “सरकार असली मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहती है। यात्रा को पूरा हुए 46 दिन हो गए और वे अब पूछ रहे हैं कि आप किससे मिले थे? लाखों लोग इस यात्रा से जुड़े और उनसे (राहुल गांधी) मुलाकात की। अब कहा जा रहा है कि आप मिलने वालों की पहचान करिये।”

यह पूछे जाने पर कि क्या राहुल गांधी संसद में बोलेंगे तो खडगे ने कहा, ‘‘मंगलवार के लिए समय मांगा है. अगर बोलने की अनुमति मिलती है तो जरूर बोलेंगे। बोलने के लिए ही तो हम प्रयास कर रहे हैं। लोकतंत्र में अगर बोलने नहीं देते हैं, मुश्किल होती है।’’

Latest articles

12 सीटों पर महागठबंधन की आपसी फाइट,बिहार की ‘दोस्ताना जंग’ में नफा- नुकसान

बिहार में महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर सहमति न...

सीएम नीतीश ने बताया बिहार में कैसा है माहौल, बोले- याद कीजिये क्या स्थिति थी

सीएम नीतीश कुमार ने बिहार चुनाव को लेकर मुजफ्फरपुर में एक जनसभा को संबोधित...

आपके परिवार के लिए कितने लीटर वाला गीजर रहेगा परफेक्ट? दूर करें कन्फ्यूजन

इस महीने की शुरुआत के साथ ही मौसम में ठंडक अब धीरे-धीरे बढ़ रही...

डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर होने पर तेजी से सड़ने लगती है किडनी

डायबिटीज़ और हाई ब्लड प्रेशर दोनों “साइलेंट डिज़ीज़” हैं, जो धीरे-धीरे शरीर को अंदर...

More like this

12 सीटों पर महागठबंधन की आपसी फाइट,बिहार की ‘दोस्ताना जंग’ में नफा- नुकसान

बिहार में महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर सहमति न...

सीएम नीतीश ने बताया बिहार में कैसा है माहौल, बोले- याद कीजिये क्या स्थिति थी

सीएम नीतीश कुमार ने बिहार चुनाव को लेकर मुजफ्फरपुर में एक जनसभा को संबोधित...

आपके परिवार के लिए कितने लीटर वाला गीजर रहेगा परफेक्ट? दूर करें कन्फ्यूजन

इस महीने की शुरुआत के साथ ही मौसम में ठंडक अब धीरे-धीरे बढ़ रही...