Homeदेशमलिकार्जुन खड़गे ने डेब्यू मैच में ही जड़ दिया शतक, कर्नाटक में...

मलिकार्जुन खड़गे ने डेब्यू मैच में ही जड़ दिया शतक, कर्नाटक में बीजेपी हिट विकेट

Published on

बीरेंद्र कुमार झा

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कर्नाटक उपचुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने डेब्यू चुनावी मैच में ही सेंचुरी जड़ दिया है। उनकी कप्तानी में कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने शानदार प्रदर्शन किया और बहुमत के साथ जीत दर्ज की। ताजा अपडेट के अनुसार कांग्रेस के खाते में कुल 136 सीटें होती दिख रही है।

खड़गे के लिए कर्नाटक चुनाव थी एक बड़ी चुनौती

कांग्रेस का अध्यक्ष बनने के बाद मलिकार्जुन खड़गे के लिए कर्नाटक चुनाव एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आई थी, लेकिन उन्होंने इस चुनौती को न केवल स्वीकार किया बल्कि बीजेपी को सत्ता से बेदखल भी कर दिया। कर्नाटक में बहुमत के साथ जीत मिलते ही खड़के का स्ट्राइक रेट 100 का हो गया है। राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन खड़गे के कप्तानी संभालते ही चुनावी पिच पर कांग्रेस की फिर से वापसी हो गई है।

बीजेपी के बल्लेबाज कर्नाटक की पिच पर हुए ‘ हिट विकेट’

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कप्तानी में बीजेपी ने चुनाव लड़ा। बीजेपी ने कर्नाटक की पिच पर अपने सारे स्टार बल्लेबाजों (नेताओं ) को मैदान पर उतार दिया था। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह ,खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ताबड़तोड़ रैलियां और रोड शो किए।यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी मैदान पर उतारा गया।उन्होंने धमाकेदार रैलियां भी की, लेकिन इसके बावजूद बीजेपी को कर्नाटक की पिच पर हिट विकेट होना पड़ा। 2018 ईस्वी के चुनाव में जहां बीजेपी को 104 सीटें मिली थी,वही इस बार उसके खाते में केवल 65 सीटें ही मिलती दिख रही है।बीजेपी ने बजरंगबली के दम पर कर्नाटक के चुनाव में जीत दर्ज करने की कोशिश की, लेकिन आशीर्वाद कांग्रेस को मिल गया। बीजेपी के सारे स्टार एक के बाद एक आउट होते चले गए।

नाटक जीता 2024 लोकसभा चुनाव पर पड़ेगा असर

कर्नाटक विधानसभा चुनाव का असर 2024 लोकसभा चुनाव पर भी पड़ने की उम्मीद की जा रही है। कांग्रेस को इस धमाकेदार जीत का फायदा आगामी चुनाव में मिलेगा। लगातार हार से पूरी तरह टूट चुकी कांग्रेस के लिए कर्नाटक अमृत की बूंद की तरह साबित होगा। खुद अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के लिए भी कर्नाटक चुनाव मनोबल बढ़ाने वाला होगा।

कर्नाटक में लोगों ने कांग्रेस की 5 गारंटी के पक्ष में किया वोट

कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पार्टी के अच्छे प्रदर्शन को जनता जनार्दन की जीत करार देते हुए कहा कि लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के खराब प्रशासन और कांग्रेस की 5 गारंटी के पक्ष में वोट किया।कांग्रेस अध्यक्ष के मुताबिक लोग खुद खड़े हुए और हमारा समर्थन किया।उन्होंने बीजेपी के खराब प्रशासन के खिलाफ गुस्से का इजहार करते हुए मतदान किया। यह दिखाता है कि कर्नाटक के मतदाता जाग गए हैं।प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और बीजेपी शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्रियों के प्रचार करने, धनबल और बाहुबल का इस्तेमाल किए जाने के बावजूद लोगों ने एकजुट होकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया।

Latest articles

Weather Forecast Today: देश के इन 10 राज्‍यों में जबरदस्‍त बारिश का अनुमान, जानिए आज कैसा रहेगा आपके शहर का हाल

Weather Forecast Today देश के लगभग सभी हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। कहीं...

एमएलसी पद से हटाए गए लालू के करीबी सुनील सिंह

आरजेडी के एमएलसी डॉ सुनील कुमार सिंह की सदस्यता बिहार विधान परिषद से समाप्त...

Google Maps Update: गूगल मैप में आए ये 6 धांसू फीचर्स, अब नहीं आएगी सफर

न्यूज डेस्क अब गूगल मैप्स फॉर व्हीकर चालकों को संकरी सड़क या कहीं भी पतली...

More like this

Weather Forecast Today: देश के इन 10 राज्‍यों में जबरदस्‍त बारिश का अनुमान, जानिए आज कैसा रहेगा आपके शहर का हाल

Weather Forecast Today देश के लगभग सभी हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। कहीं...

एमएलसी पद से हटाए गए लालू के करीबी सुनील सिंह

आरजेडी के एमएलसी डॉ सुनील कुमार सिंह की सदस्यता बिहार विधान परिषद से समाप्त...