न्यूज़ डेस्क
गुजरात में आज कांग्रेस को झटका लगा। पार्टी के खम्भात से चुने गए विधायक चिराग पटेल ने अपना इस्तीफा विधान सभा अध्यक्ष को भेज दिया है। माना जा रहा है कि चिराग पटेल अब बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। चिराग पटेल एक कारोबारी हैं और उनका अधिकतर कारोबार राजस्थान में स्थिति है। जानकार यह भी कह रहे हैं कि राजस्थान में सत्ता बदलने के साथ ही चिराग पटेल ने यह फैसला लिया है। जानकार यह भी कह रहे हैं कि चिराग को लग रहा है कि अगर उन्होंने पारी से इस्तीफा नहीं दिया तो राजस्थान में उनके कारोबार को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। राज्य सरकार से उनके कारोबारी हित में व्यवधान आ सकते हैं।
बता दें कि चिराग पटेल समेत गुजरात में पहले कांग्रेस के 17 विधायक थे। पिछले विधान सभा चुनाव में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा था। बड़े स्तर पर आम आदमी पार्टी के मैदान में उतरने से कांग्रेस को बड़ी हानि हुई थी। कांग्रेस मांत्र 17 सीट ही जीत पायी थी जबकि आप को पांच सीटों पर जीत हासिल हुई थी। पिछले महीने ही आप से भी एक सांसद ने इस्तीफा दिया था। अब आप के पास चार विधायक ही बचे हैं। उधर कांग्रेस के पास जो 17 विधायक थे अब चिराग के इस्तीफा के बाद गुजरात में 16 विधायक भी कांग्रेस के रह गए हैं।
खबर मिल रही है कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस से कई और विधायक भी पार्टी से अलग हो सकते हैं। उधर कांग्रेस इस बार पूरी ताकत के साथ गुजरात में तैयारी कर रही है। गुजरात से कांग्रेस को काफी उम्मीद भी है। पार्टी को लग रहा है कि कम से कम पांच या छह सीटों पर उसकी जीत हो सकती है। लेकिन जिस तरह से पार्टी के विधायकों में पार्टी से दुराव होते जा रहा है उससे पार्टी को झटका ही लग रहा है। हालांकि चिराग इस्तीफे के बाद कांग्रेस की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।